सब्सक्राइब करें

Meghna Naidu: ‘कलियों का चमन’ से चमकीं मेघना, बी ग्रेड फिल्मों में करना पड़ा काम; फिर अचानक हुईं गायब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Fri, 19 Sep 2025 07:00 AM IST
सार

Meghna Naidu Birthday: मेघना नायडू साल 2002 में 'कलियों का चमन' रीमिक्स सॉन्ग से सुर्खियों में आ गई थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। आज शुक्रवार को एक्ट्रेस के जन्मदिन के अवसर पर जानेंगे उनके बारे में। 

विज्ञापन
Meghna naidu birthday know about his career and struggles
मेघना नायडू - फोटो : अमर उजाला

मनोरंजन जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई, जैसे 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला। इसी कड़ी में एक और नाम शामिल है मेघना नायडू का। 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी ग्लैमरस छवि और डांसिंग टैलेंट ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। 'कलियों का चमन' रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया। हालांकि, कुछ साल बाद वह अचानक गायब हो गईं और आजकल सिनेमाई दुनिया में बहुत कम नजर आती हैं। आज 19 सितंबर को मेघना नायडू अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर चलिए हम जानते हैं अभिनेत्री के सफर के बारे में।

loader
Meghna naidu birthday know about his career and struggles
मेघना नायडू - फोटो : इंस्टाग्राम- @meghnanaidu1

मां शिक्षिका, तो पिता टेनिस कोच थे
मेघना नायडू का जन्म 19 सितंबर 1980 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उनके पिता एथिराज एक टेनिस कोच थे और मां पूर्णिमा स्कूल में शिक्षिका थीं। हालांकि मेघना ने बीकॉम की पढ़ाई के बाद भारतनाट्यम डांस सीखा, जिसने उनके डांसिंग कला को निखारने का काम किया। साथ ही एक्ट्रेस ने चार साल तक अमेरिका में टेनिस भी सीखा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meghna naidu birthday know about his career and struggles
मेघना नायडू - फोटो : इंस्टाग्राम- @meghnanaidu1

'कलियों का चमन' ने रातों-रात बनाया स्टार
मेघना नायडू ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और विज्ञापनों से शुरू किया। हालांकि उन्हें असली पहचान लता मंगेशकर के सुपरहिट सॉन्ग 'थोड़ा रेशम लगता है' के रीमिक्स वर्जन 'कलियों का चमन तब खिलता है...'  से मिली, जो साल 2002 में रिलीज हुआ था। इस गाने में अभिनेत्री की बोल्डनेस अदाओं और ठुमकों ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। इतना ही नहीं इसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। फिर क्या एक्ट्रेस को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

Meghna naidu birthday know about his career and struggles
मेघना नायडू - फोटो : इंस्टाग्राम- @meghnanaidu1

बी ग्रेड फिल्मों में रखा कदम
'कलियों का चमन' से सुर्खियां बटोरने के बाद मेघना नायडू ने साल 2003 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म 'हवस' की, जो बी ग्रेड की फिल्म थी। हालांकि, ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई, लेकिन इसने अभिनेत्री को बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस के रूप में स्थापित करने का काम किया। इसके बाद उन्होंने 2005 में 'क्लासिक डांस ऑफ लव' फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई।

विज्ञापन
Meghna naidu birthday know about his career and struggles
मेघना नायडू - फोटो : इंस्टाग्राम- @meghnanaidu1

इन बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं मेघना 
अभिनेत्री ने अपने हिंदी सिनेमा करियर में कई फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों के नाम हैं 'इश्क दीवाना', 'लव एट फर्स्ट साइट', 'रिवाज', 'बैड फ्रेंड' और 'जैकपॉट- द मनी गेम', 'पहली नजर में प्यार' और 'रिवाज' आदि। आपको बताते चलें कि मेघना नायडू को आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई 'क्या कूल हैं हम 3' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मासी का किरदार निभाया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed