{"_id":"68ccc2f0ea2e8be8100de695","slug":"isha-koppikar-birthday-special-know-about-her-career-and-personal-life-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Isha Koppikar: आईटम नंबर के अलावा इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं खल्लास गर्ल, साउथ के बाद बॉलीवुड का किया था रुख","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Isha Koppikar: आईटम नंबर के अलावा इन फिल्मों के लिए मशहूर हैं खल्लास गर्ल, साउथ के बाद बॉलीवुड का किया था रुख
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:11 AM IST
विज्ञापन
सार
Isha Koppikar Birthday Special: ईशा कोप्पिकर ने पहले मॉडलिंग की, फिर साउथ की फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह बॉलीवुड में आईं। आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें।

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के अलावा साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में वह सबसे ज्यादा अपने आइटम नंबर्स के लिए मशहूर हैं। राजनीति में भी उन्होंने हाथ आजमाया है। आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ अहम बातें।
शुरुआती जिंदगी और काम
ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई। उन्होंने विज्ञान में स्नातक किया। कॉलेज में रहते हुए वह भारतीय फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष के लिए एक फोटोशूट में दिखाई दीं। शुरुआत में उन्होंने कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की। कोप्पिकर ने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस टैलेंट क्राउन जीता। मॉडलिंग करियर की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिला। उन्होंने साल 1997 में तेलुगु फिल्म 'वा/ऑ वारा प्रसाद' से अभिनय करियर की शुरुआत की।

शुरुआती जिंदगी और काम
ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई में हुआ। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से हुई। उन्होंने विज्ञान में स्नातक किया। कॉलेज में रहते हुए वह भारतीय फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष के लिए एक फोटोशूट में दिखाई दीं। शुरुआत में उन्होंने कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग भी की। कोप्पिकर ने 1995 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस टैलेंट क्राउन जीता। मॉडलिंग करियर की वजह से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मौका मिला। उन्होंने साल 1997 में तेलुगु फिल्म 'वा/ऑ वारा प्रसाद' से अभिनय करियर की शुरुआत की।
विज्ञापन
विज्ञापन

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम @isha_konnects
साउथ से बॉलीवुड की तरफ किया रुख
'वा/ऑ वारा प्रसाद' के बाद ईशा कोप्पिकर ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में 'कढ़ाल कविधाई', एन स्वासा काटरे और 'नेन्जीनीले' शामिल हैं। इसके बाद ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड का रुख किया। साल 2000 में ईशा कोप्पिकर ने फिल्म 'फिजा' में एक छोटा रोल किया। इसके बाद वह फिल्म 'राहुल' में नजर आईं। साल 2001 में वह फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' में नजर आईं।
बॉलीवुड को दी बेहतरीन फिल्में
शुरुआती दौर में साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद ईशा कोप्पिकर पूरी तरह से बॉलीवुड में आ गईं। वह साल 2003 में रिलीज हुई 6 फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में 'तुझे मेरी कसम', 'दिल का रिश्ता', 'डरना मना है', 'पिंजर', 'एलओसी' और 'कयामत' शामिल हैं। फिल्म 'पिंजर' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। इसी तरह से 2004 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों में 'रुद्राक्ष', 'कृष्णा कॉटेज' और 'इंतेकाम' शामिल हैं। साल 2005 में ईशा कोप्पिकर फिल्म 'क्या कूल हैं हम', 'मैंने प्यार क्यूं किया' और '36 चाइना टाउन' का हिस्सा रहीं। 2006 में वह 'डॉन' में नजर आईं। साल 2007 में उन्होंने 'इक विवाह ऐसा भी' में अहम किरदार निभाया।
यह खबर भी पढ़ें: Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के नाम से मशहूर हैं ये हस्तियां, पाकिस्तान से है एक का संबन्ध
'वा/ऑ वारा प्रसाद' के बाद ईशा कोप्पिकर ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में 'कढ़ाल कविधाई', एन स्वासा काटरे और 'नेन्जीनीले' शामिल हैं। इसके बाद ईशा कोप्पिकर ने बॉलीवुड का रुख किया। साल 2000 में ईशा कोप्पिकर ने फिल्म 'फिजा' में एक छोटा रोल किया। इसके बाद वह फिल्म 'राहुल' में नजर आईं। साल 2001 में वह फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' में नजर आईं।
बॉलीवुड को दी बेहतरीन फिल्में
शुरुआती दौर में साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद ईशा कोप्पिकर पूरी तरह से बॉलीवुड में आ गईं। वह साल 2003 में रिलीज हुई 6 फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में 'तुझे मेरी कसम', 'दिल का रिश्ता', 'डरना मना है', 'पिंजर', 'एलओसी' और 'कयामत' शामिल हैं। फिल्म 'पिंजर' को नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। इसी तरह से 2004 में उनकी 6 फिल्में रिलीज हुईं। इन फिल्मों में 'रुद्राक्ष', 'कृष्णा कॉटेज' और 'इंतेकाम' शामिल हैं। साल 2005 में ईशा कोप्पिकर फिल्म 'क्या कूल हैं हम', 'मैंने प्यार क्यूं किया' और '36 चाइना टाउन' का हिस्सा रहीं। 2006 में वह 'डॉन' में नजर आईं। साल 2007 में उन्होंने 'इक विवाह ऐसा भी' में अहम किरदार निभाया।
यह खबर भी पढ़ें: Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के नाम से मशहूर हैं ये हस्तियां, पाकिस्तान से है एक का संबन्ध

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम @isha_konnects
दो आइटम नंबर हुए हिट
साल 2002 में ईशा कोप्पिकर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' में नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने आइटम नंबर 'खल्लास' किया। यह गाना इतना मशहूर हुआ कि इस गाने के बाद से ईशा कोप्पिकर खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर हुईं। इस गाने के लिए उन्होंने स्टारडस्ट अवॉर्ड जीता। इसके बाद फिल्म 'कांटे' में ईशा कोप्पिकर ने 'इश्क समुंदर' गाने में जबरदस्त डांस किया। इन दो गानों की वजह से ईशा कोप्पिकर को बॉलीवुड में आइटम गर्ल के तौर पर जाना जाने लगा।
राजनीति में आजमाया हाथ
साल 2019 में ईशा कोप्पिकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। उन्हें भाजपा की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस क्षेत्र में उन्होंने बहुत ज्यादा नाम नहीं कमाया।
साल 2002 में ईशा कोप्पिकर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' में नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने आइटम नंबर 'खल्लास' किया। यह गाना इतना मशहूर हुआ कि इस गाने के बाद से ईशा कोप्पिकर खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर हुईं। इस गाने के लिए उन्होंने स्टारडस्ट अवॉर्ड जीता। इसके बाद फिल्म 'कांटे' में ईशा कोप्पिकर ने 'इश्क समुंदर' गाने में जबरदस्त डांस किया। इन दो गानों की वजह से ईशा कोप्पिकर को बॉलीवुड में आइटम गर्ल के तौर पर जाना जाने लगा।
राजनीति में आजमाया हाथ
साल 2019 में ईशा कोप्पिकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। उन्हें भाजपा की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस क्षेत्र में उन्होंने बहुत ज्यादा नाम नहीं कमाया।

ईशा कोप्पिकर
- फोटो : इंस्टाग्राम @isha_konnects
निजी जिंदगी
ईशा कोप्पिकर ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। उन्होंने 29 नवंबर 2009 को एक व्यवसायी टिम्मी नारंग से शादी की। दोनों से एक बेटी है। हालांकि उनका तलाक 29 नवंबर 2023 को हुआ। इन दिनों ईशा कोप्पिकर सिंगल मदर हैं। वह अपनी बेटी का पालन पोषण करती हैं।
ईशा कोप्पिकर ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं। उन्होंने 29 नवंबर 2009 को एक व्यवसायी टिम्मी नारंग से शादी की। दोनों से एक बेटी है। हालांकि उनका तलाक 29 नवंबर 2023 को हुआ। इन दिनों ईशा कोप्पिकर सिंगल मदर हैं। वह अपनी बेटी का पालन पोषण करती हैं।