बृहस्पतिवार को कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई की तो कई फिल्मों ने निराश किया। तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराय' ने अच्छा कारोबार किया है, तो वहीं टाइगर श्राफ की फिल्म 'बागी 4' की रफ्तार धीमी पड़ी है। 'डेमन स्लेयर' और 'लोका चैप्टर 1' ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। हॉलीवुड फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' की भी कमाई घटी। आइए जानते हैं बृहस्पतिवार को फिल्मों ने कितनी कमाई की।
2 of 6
मिराय बॉक्स ऑफिस
- फोटो : एक्स
'मिराय'
साउथ की फिल्म 'मिराय' ने ओपनिंग डे पर और वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी। इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आई है। बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने बुधवार को 4.75 करोड़ रुपये कमाए। बृहस्पतिवार को फिल्म की कमाई 3.35 करोड़ रुपये रही। इस तरह से सात दिनों में फिल्म ने 65.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
यह खबर भी पढ़ें: Mirai Movie Review: कहानी और दमदार वीएफएक्स के भरोसे चलेगी ‘मिराय’; तेजा सज्जा का काम बढ़िया, कमजोर दिखा विलेन
3 of 6
मिराय वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
- फोटो : एक्स
'डेमन स्लेयर'
जापानी एनीमे फिल्म 'डेमन स्लेयर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। भारतीय दर्शकों ने इसे उम्मीद से ज्यादा प्यार दिया। हालांकि अब इसकी कमाई घट रही है। रिलीज के पहले दिन इसने 13 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। बुधवार को फिल्म ने 3.13 करोड़ रुपये कमाए। बृहस्पतिवार को फिल्म ने 2.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह से इस फिल्म ने 7 दिनों में कुल 53.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
4 of 6
फिल्म 'बागी 4'
- फोटो : x
'बागी 4'
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की अदाकारी वाली फिल्म 'बागी 4' ने शुरुआत में अच्छी कमाई की। हालांकि दूसरे हफ्ते में दर्शकों पर फिल्म का जादू नहीं चल पा रहा है। 13वें दिन बुधवार को फिल्म ने 75 लाख रुपये कमाए। बृहस्पतिवार को फिल्म ने 43 लाख रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने अब तक कुल 52.53 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
5 of 6
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स
- फोटो : एक्स
'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स'
हॉलीवुड की हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने शुरुआत में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे हफ्ते में इस फिल्म की कमाई घट गई है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 67 करोड़ रुपये का कारोबार किया। बृहस्पतिवार को फिल्म ने 62 लाख रुपये का कारोबार किया। इस तरह से फिल्म ने अब तक 79.19 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।