Govinda-Sunita Ahuja: क्या रियलिटी शो में सुनीता ने गोविंदा को धोखेबाज कहा? बोलीं- ‘लॉयल्टी में…’
गोविंदा को लेकर एक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में उनकी पत्नी सुनीता ने बहुत बड़ा खुलासा किया है। लॉयल्टी से जुड़ा सवाल जब सुनीता से शो में किया गया तो उन्होंने चौंकाने वाली बात कही।

विस्तार
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के रिश्ते में खटपट जैसी अफवाहें पिछले दिनों सुनने को मिली। जिनको लेकर सुनीता ने सफाई दी और सभी बातों को गलत बताया। हाल ही में वह एक रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में बतौर गेस्ट शामिल हुईं। इसी शो के एक प्रोमो वीडियो में वह गोविंदा को लेकर, रिश्ते में उनकी ईमानदारी को लेकर बड़ी बात कह गई हैं।

सुनीता ने गोविंदा को लॉयल्टी में 6 नंबर क्यों दिए?
शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में कई टीवी, बॉलीवुड कपल्स शामिल हैं। यह एक मजेदार शो हैं। इसी शो में गोविंदा की पत्नी सुनीता भी पहुंचीं। वह गेस्ट बनकर शो में आईं। गोविंदा के कटआउट के साथ सुनीता को शो में देखा गया। शो के प्रोमो में उनसे पूछा जाता है कि आप गोविंदा को लॉयल्टी के मामले में कितने नंबर देंगी? वह जवाब देती हैं, ‘अब लॉयल्टी के बारे में क्या बताऊं, सच बताऊं या झूठ बताऊं। चलो 6 नबंर दिए। हीरो है वो (गोविंदा) क्या करे?’ इसके बाद वह जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Sunita Ahuja: ‘अपनी सभी हीरोइन के साथ फ्लर्ट करते थे गोविंदा’, सोनाली बेंद्रे के शो में पत्नी सुनीता का खुलासा
गोविंदा को परफेक्ट पति भी सुनीता ने बताया
आगे प्रोमो में बतौर पति गोविंदा को 10 में से 10 नंबर सुनीता देती नजर आईं। शो में जब गोविंदा के बारे में ये बातें सुनीता बोली रही थीं तो कई कंटेस्टेंट्स हंस रहे थे। वहीं शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे के चेहरे के हाव-भाव बदले हुए दिखे। वह कभी सुनीता की बात पर मुस्कुरातीं तो कभी हैरानी भरी नजर से उन्हें देखने लगतीं।
37 साल से साथ हैं गोविंदा और सुनीता
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को लगभग 37 साल हो चुके हैं। 11 मार्च 1987 को ये दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। सुनीता और गोविंदा के दो बच्चे हैं, यश और टीना। यश फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता है। टीना पहले से ही फिल्मों में एक्टिंग करती हैं।