सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bhojpuri superstar pawan singh exit rise and fall reality show reason revealed

Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के शो छोड़ते ही टूटा फैंस का दिल, इस वजह से 'राइज एंड फॉल' से ली विदा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Sep 2025 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Pawan Singh Exits From Rise And Fall: 'राइज एंड फॉल' में अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने शो से विदा ले ली है। उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया है जिसके बाद फैंस शॉक्ड रह गए हैं।

bhojpuri superstar pawan singh exit rise and fall reality show reason revealed
पवन सिंह - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह हाल ही में जिस अंदाज में रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए थे, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। लेकिन अब अचानक उन्होंने शो को अलविदा कहकर अपने चाहने वालों को बड़ा झटका दे दिया है। यह खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पवन सिंह ने शो बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया।
loader


परिवार आया सेट पर, छुपा रखा था राज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह को लेने खुद उनका परिवार सेट पर पहुंचा। उस दौरान उन्होंने बाकी प्रतियोगियों को यह कहकर चौंका दिया कि वो कभी शो में स्थायी कंटेस्टेंट नहीं थे, बल्कि केवल सीमित समय के लिए जुड़े थे। यानी वो हमेशा से ही शो में एक गेस्ट के तौर पर मौजूद थे। इसके बाद ना सिर्फ दूसरे कंटेस्टेंट्स को हैरानी हुई बल्कि पवन सिंह के फैंस को भी झटका लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पवन सिंह के शो छोड़ने पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी नाराजगी और दुख जाहिर कर रहे हैं। किसी ने लिखा – 'मेरा दिल टूट गया है' तो किसी ने कहा- 'उनकी एनर्जी ही अलग थी, अब शो में मजा कम आएगा।'





शो में पवन सिंह की मौजूदगी बनी थी आकर्षण
जब ‘राइज एंड फॉल’ का नया सीजन शुरू हुआ था तो दर्शकों की नजरें खासकर पवन सिंह पर टिकी थीं। उनका देसी अंदाज, बेबाक बयान और को-कंटेस्टेंट नयनदीप रक्षित के साथ की मजेदार नोकझोंक ने काफी सुर्खियां बटोरीं। पवन की एंट्री से शो की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा हुआ। लेकिन जिस तरह से उनकी विदाई हुई, उसने सभी को अचंभित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Ananya Panday: लुक को लेकर हुई ट्रोलिंग पर अनन्या का ट्रोलर्स को मजेदार जवाब, जानिए खुद को बताया किसका फैन ?

संगीता फोगाट पहले ही छोड़ चुकीं शो
पवन सिंह से पहले मशहूर कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी संगीता फोगाट भी शो से विदा ले चुकी हैं। संगीता के ससुर के निधन के बाद पारिवारिक इमरजेंसी के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था। संगीता का शो से अचानक निकलना भी दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए बड़ा झटका था।

धनश्री ने भी बटोरीं खूब सुर्खियां 
शो में यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा ने भी अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज साझा करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की और साफ कहा कि अब वे जीवन में आगे बढ़ चुकी हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed