Nishaanchi X Review: डबल रोल में ऐश्वर्य ठाकरे ने किया इंसाफ, फिल्म देखने के बाद यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
Nishaanchi Movie Review in Hindi: अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर ऑडियंस ने क्या रिएक्शन दिया है, चलिए आपको बताते हैं।

विस्तार

फिल्म पर जनता की प्रतिक्रिया
फिल्म देखकर आईं ऑडियंस की तरफ से अब इसे रिएक्शन्स मिल रहे हैं। कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- 'फिल्म देखने के बाद एक बात तो साफ है। ऐश्वर्य ठाकरे लंबी रेस का घोड़ा हैं।' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'डबल रोल में एक्टिंग, खुद का म्यूजिक कम्पोज़ करना और गाना भी?? #ऐश्वर्यठाकरे ने अपने डेब्यू में सब कर दिखाया! कमाल कर दिया'
One thing is clear after watching #Nishaanchi - #AaishvaryThackeray bilkul lambi race ka ghoda hai!🙌🏻🔥
— ज्योtika (@Joganiyaa_) September 19, 2025
Acting in double role, composing and even singing??!! #AaishvaryThackeray has done it all in his debut! Nailed it #Nishaanchi💥💥
— Pari (@callmeparidhi_) September 19, 2025
ऐश्वर्य ठाकरे की हुई तारीफ
फिल्म से डेब्यू करने वाले ऐश्वर्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अभी-अभी देखी निशानची। ऐश्वर्य ठाकरे का डेब्यू अनोखे डबल रोल के साथ सच में कमाल है। दोनों किरदारों को जिस तरह से निभाया है, पूरा न्याय किया है।'
Just watched #Nishaanchi #AaishvaryThackeray debuting with a unique double role is just WOWW👏 He has done full justice to both characters man
— शिखा (@ShikhaTri1) September 19, 2025
अनुराग कश्यप की फिल्म को लेकर वैसे तो ज्यादातर लोगों ने अच्छे रिएक्शन्स ही दिए हैं लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म कुछ ज्यादा ही खींची गई है। जहां फिल्म कम समय में खत्म की जा सकती थी वहां 3 घंटे फिल्म की अवधि है।
Will definitely watch #Nishaanchi.
— Arpit B (@BatriArpit) September 19, 2025
Strong word of mouth from the right audience.
We should support such movies. @anuragkashyap72, well done!
ABSOLUTE GENIUS
— Review Junkie (@reviewjunkie12) September 19, 2025
#Nishaanchi
Anurag Kashyap is crazy 👌🔥
Wait for the final review. pic.twitter.com/1molPlQvRb
He has entered with strong talent and full confidence! #AaishvaryThackeray is truly the IDEAL HERO of today. #Nishaanchi🙌🏻🙌🏻
— Pari (@S_Paridhi22) September 19, 2025
Anurag Kashyap's #Nishaanchi is the kind of film that’s difficult to review. It isn’t boring, but it’s exhausting. The world-building and the acting (Aaishvary Thackeray, Vedika Pinto) are on point, yet the much-needed sting is clearly missing.
— Tusshar Sasi (@FilmySasi) September 19, 2025
Review:https://t.co/XRJKYwD75y
फिल्म की कहानी जुड़वा भाइयों की है। ऐश्वर्य ठाकरे इसमें डबल रोल में नजर आने वाले हैं- बबलू निशानची और डबलू निशानची के रूप में। दोनों भाइयों की सोच और परिस्थितियां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। यही टकराव फिल्म में दिखाया जाएगा। वहीं, एक्ट्रेस मोनिका पंवार फिल्म में उनकी मां का किरदार निभा रही हैं। मोनिका के रोल को कहानी का भावनात्मक पक्ष माना जा रहा है। वेदिका पिंटो इस फिल्म में ‘रंगीली रिंकू’ के रूप में नजर आएंगी, जो कहानी में अहम किरदार निभा रही हैं।