Robo Shankar Funeral: उधयनिधि स्टालिन ने किए रोबो के अंतिम दर्शन, थलापति विजय समेत कई सितारों ने भी जताया दुख
Robo Shankar Last Rites: तमिल कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। थलापति विजय, कमल हासन समेत कई सुपरस्टार्स ने उनके निधन के बाद संवेदना प्रकट की।

विस्तार

रोबो शंकर का पार्थिव शरीर
रोबो शंकर का पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां उनके चाहने वालों, रिश्तेदारों और फिल्म-टीवी जगत के कलाकारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी की आंखों में आंसू थे और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग लगातार पहुंचते रहे।
It aches to see how destructive choices over time can erode health. A great talent gone too soon. My deepest condolences to his family and fans. #RoboShankar
— Karthi (@Karthi_Offl) September 18, 2025
RIP🙏🏽 pic.twitter.com/Aa27qDZAAT
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) September 18, 2025
तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता उधयनिधि स्टालिन ने भी उनके अंतिम दर्शन किए। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शंकर की कला और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। स्टालिन ने अपने संदेश में लिखा कि एक स्टेज आर्टिस्ट से लेकर सिनेमा की दुनिया में बड़ा नाम बनने तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है।
திரைக்கலைஞர் சகோதரர் ரோபோ சங்கர் அவர்கள் மறைவுற்றார் என்ற செய்தியறிந்து வருத்தமுற்றோம்.
— Udhay (@Udhaystalin) September 18, 2025
அவர்களது இல்லத்தில் வைக்கப்பட்டிருந்த ரோபோ சங்கர் அவர்களின் திருவுடலுக்கு மாலை அணிவித்து மரியாதை செலுத்தினோம்.
மேடைக் கலைஞராக வாழ்க்கைப் பயணத்தைத் தொடங்கி - சின்னத்திரையில் சாதித்து -… pic.twitter.com/gip3hHPvQd
कई कलाकार रोबो शंकर के घर पहुंचे
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी उनके घर पहुंचे। अभिनेता सिवकार्तिकेयन, वरिष्ठ कलाकार राधा रवि, सिंगर मनो, गीतकार स्नेहन, अभिनेत्री नलिनी, कॉमेडियन कोटाची, अभिनेता विजयपुरी और कई अन्य कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी। हर किसी ने माना कि रोबो शंकर जैसा प्रतिभाशाली कलाकार बार-बार जन्म नहीं लेता।
Always keeps everyone happy with his humour and works very hard to keep giving his best. Such a great great loss. My prayers to the family and friends to be strong🙏🙏🙏RIP #roboshankar pic.twitter.com/t5i5oVBxnZ
— Radikaa Sarathkumar (@realradikaa) September 18, 2025
ரோபோ சங்கர்
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 18, 2025
ரோபோ புனைப்பெயர் தான்
என் அகராதியில் நீ மனிதன்
ஆதலால் என் தம்பி
போதலால் மட்டும் எனை விட்டு
நீங்கி விடுவாயா நீ?
உன் வேலை நீ போனாய்
என் வேலை தங்கிவிட்டேன்.
நாளையை எமக்கென நீ விட்டுச்
சென்றதால்
நாளை நமதே.
ये खबर भी पढ़ें: Thalapathy Vijay: थलापति विजय की सुरक्षा में चूक, पेड़ से चढ़कर छत पर उतरा शख्स, एक्टर ने देखा तो बुलाई पुलिस
छोटे पर्दे के कलाकार संघ की ओर से अध्यक्ष भारत और अन्य सदस्यों ने भी शंकर के परिवार से मुलाकात की और दुख साझा किया। वहीं उनके करीबी दोस्त और टीवी कलाकार दीपक ने बताया कि उनका साथ तीन दशकों से भी ज्यादा रहा है। दोनों ने कई कार्यक्रमों में साथ काम किया, विदेशों तक शो किए और मंच साझा किया। दीपक की आंखों से आंसू छलक पड़े जब उन्होंने कहा कि शंकर का जाना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।
थलापति विजय ने दुख जाहिर किया
अभिनेता-राजनेता थलापति विजय ने 46 वर्षीय तमिल अभिनेता-कॉमेडियन रोबो शंकर के गुरुवार को हुए दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा- 'मेरे मित्र रोबो शंकर के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। अपने हास्यबोध के दम पर उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक अलग पहचान बनाई। वो ऐसे सज्जन इंसान थे जो सभी से अपनापन और स्नेह से मिलते थे। मैं अपने मित्र रोबो शंकर के निधन से शोकग्रस्त परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'
गंभीर रूप से बीमार थे रोबो शंकर
गौरतलब है कि रोबो शंकर पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। उन्हें 16 सितंबर को चेन्नई के जेम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर की समस्या थी। गहन चिकित्सा इकाई में कई दिनों तक इलाज के बावजूद 18 सितंबर की रात उनका निधन हो गया।
रोबो शंकर ने अपने करियर की शुरुआत मंच से की थी। धीरे-धीरे उन्होंने छोटे पर्दे पर पहचान बनाई और फिर बड़े पर्दे पर अपनी जगह कायम की। उनकी खासियत थी कि वो अपने डायलॉग्स और हावभाव से साधारण से साधारण सीन में भी हास्य का रंग भर देते थे।