Aneet Padda: मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में हुई ‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा की एंट्री? मेकर्स ने बताई सच्चाई
Aneet Padda In Horror Comedy Universe: दिनेश विजन के लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा के शामिल होने की खबरें लगातार आ रही थीं। अब इन खबरों पर मैडॉक की ओर से एक स्पष्टिकरण जारी किया गया है। जानिए क्या है सच्चाई?

विस्तार
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज रहता है। यूनिवर्स की पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब इस हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ इस साल दीवाली पर रिलीज को तैयार है। इस बीच कुछ दिनों से ऐसी चर्चाएं चल रही थीं कि इस यूनिवर्स की आगामी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में ‘सैयारा’ स्टार अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आएंगी। अब खबरों के फैलने पर मैडॉक फिल्म ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मैडॉक फिल्म्स ने जारी किया स्पष्टीकरण
मैडॉक फिल्म अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की सभी फिल्मों की घोषणा कर चुका है। ‘शक्ति शालिनी’ की घोषणा के वक्त ये बताया गया था कि फिल्म में कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका में होंगी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि अनीत पड्डा अब इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अब खुद मैडॉक फिल्म्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को लेकर एक स्पष्टीकरण जारी किया है। इस नोट में मेकर्स ने लिखा, ‘हालांकि हम अपने हॉरर-कॉमेडी जगत के उत्साह को सचमुच महत्व देते हैं। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ‘शक्ति शालिनी’ और ‘महा मुंज्या’ सहित आगामी अध्यायों की कास्टिंग से संबंधित कोई भी रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें हैं। हम मीडिया से गलत सूचनाओं से बचने और हमारी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करने का आग्रह करते हैं।’
View this post on Instagram
दीवाली पर रिलीज होगी ‘थामा’
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ है, जो इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होनी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में वरुण धवन के कैमियो की भी संभावनाएं हैं। ‘थामा’ के एक खूनी लव स्टोरी होने का दावा किया जा रहा है। इसमें वैम्पायर्स की कहानी दिखाई जाएगी।
अब तक चार फिल्में हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की हो चुकी हैं रिलीज
हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अब तक चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें ‘स्त्री’ (2015), ‘भेड़िया’ (2022), ‘मुंज्या’ (2024) और ‘स्त्री 2’ (2024) शामिल हैं। यूनिवर्स की आगामी फिल्मों की भी घोषणा की जा चुकी है। इस यूनिवर्स की सभी फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।