Kalki 2: दीपिका के ‘कल्कि 2’ से बाहर होने के बाद निर्देशक नाग अश्विन का क्रिप्टिक पोस्ट, बोले- जो हुआ आप उसे…
Nag Ashwin Cryptic Post: दीपिका पादुकोण को ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर करने के फैसले से हर कोई हैरान है। अब इस फैसले के बाद नाग अश्विन का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है। जानिए निर्देशक ने ऐसा क्या लिखा ?

विस्तार
दीपिका पादुकोण के फैंस तब हैरान रह गए जब उनको लेकर ये खबर सामने आई कि अब वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। खुद मेकर्स की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई। अब इस फैसले के बाद फिल्म के निर्देशक नाग अश्विन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

नाग अश्विन का क्रिप्टिक पोस्ट
मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर कर दिया। अब इस फैसले के बाद निर्देशक नाग अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है। नाग अश्विन ने स्टोरी पर ‘कल्कि 2898 एडी’ से जुड़ी एक क्लिप शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जो हो गया उसे आप बदल नहीं सकते, लेकिन आगे क्या होगा यह आप चुन सकते हैं।’ नाग अश्विन की इस स्टोरी को अब दीपिका पादुकोण को फिल्म से निकालने से जोड़कर देखा जा रहा है।
दीपिका की ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
मेकर्स ने दीपिका के बाहर होने वाली अपनी पोस्ट में कमिटमेंट की बात की है। लेकिन ये साफ नहीं किया है कि दीपिका के फिल्म से बाहर किए जाने की प्रमुख वजह क्या है? वहीं दीपिका या उनकी टीम की ओर से भी अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में नाग अश्विन के इस पोस्ट को दीपिका से जोड़कर ही देखा जा रहा है। हालांकि, निर्देशक ने अपनी पोस्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
यह खबर भी पढ़ेंः Deepika Padukone: ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण, मेकर्स ने बताया क्यों लिया ये फैसला
‘स्पिरिट’ के बाद कल्कि से बाहर हुई हैं दीपिका
दीपिका का कल्कि के सीक्वल से बाहर होना इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इससे पहले अभिनेत्री संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर हो चुकी हैं। उस वक्त फिल्म से उनके हटने के पीछे की वजह काम के घंटों और फीस को बताया गया था। उस वक्त निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच कोल्ड वॉर देखने को मिला था।