सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   pm modi shares harshdeep kaur ik onkar spiritual meeting sikh relics

PM Modi: गायिका हर्षदीप कौर ने सुनाया सिखों का मूल मंत्र, वीडियो साझा कर पीएम मोदी बोले- अत्यंत सुंदर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Sep 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Harshdeep Kaur Sings Ik Onkar Besides PM Modi: गायिका हर्षदीप कौर ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सिखों का मूल मंत्र 'इक ओंकार' अपनी खूबसूरत आवाज में गाया।

pm modi shares harshdeep kaur ik onkar spiritual meeting sikh relics
हर्षदीप कौर-पीएम मोदी - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दो दिन बाद उनके सामने अपनी आवाज में सिखों का मूल मंत्र गाया। इस दौरान संगीत और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अनोखे पल को खुद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
loader


पीएम मोदी के सामने गूंजा 'इक ओंकार'
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर हर्षदीप कौर का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि सिख संगत के साथ हुई मुलाकात में प्रसिद्ध गायिका ने मूल मंत्र का अत्यंत सुंदर गायन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)


सिख संगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की पीएम की मुलाकात
पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिख संगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मुलाकात ने न सिर्फ आध्यात्मिक माहौल बनाया, बल्कि ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने जोड़े हाथ
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकप्रिय गायिका हर्षदीप कौर ने मूल मंत्र का मधुर गायन प्रस्तुत किया। मंत्रोच्चारण के बीच पीएम मोदी सिर पर रुमाल रखे, हाथ जोड़े श्रद्धा भाव से खड़े दिखाई दिए।

बैठक के दौरान गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और उनकी धर्मपत्नी माता साहिब कौर से जुड़ी पवित्र ‘जोरे साहिब’ धरोहर की सुरक्षा और उचित प्रदर्शन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। समिति ने सरकार के समक्ष अपने सुझाव रखे ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इस धरोहर को सुरक्षित देख सकें।

‘जोरे साहिब’ का ऐतिहासिक महत्व
‘जोरे साहिब’ दरअसल पादुकाएं हैं, जिनमें गुरु गोबिंद सिंह महाराज का दाहिना पादचिह्न और माता साहिब कौर का बायां पादचिह्न शामिल है। यह अवशेष सिख इतिहास और आस्था में अत्यंत पवित्र माने जाते हैं। बताया जाता है कि तीन सौ वर्ष से भी अधिक समय पहले स्वयं गुरु साहिब और माता साहिब कौर ने इन्हें पुरी परिवार को प्रदान किया था। तब से अब तक यह परिवार इन धरोहरों की सेवा करता आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Vedika Pinto: कौन हैं वेदिका पिंटो? ‘निशानची’ में रिंकू के किरदार में उड़ाया गर्दा; हर तरफ हो रही चर्चा

हरदीप सिंह पुरी ने किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस बैठक के बारे में पोस्ट करते हुए बताया कि उनके पूर्वजों को गुरु गोबिंद सिंह महाराज की प्रत्यक्ष सेवा का सौभाग्य प्राप्त था। किंवदंती है कि सेवा से प्रसन्न होकर गुरु साहिब ने उन्हें वरदान स्वरूप कोई भी पुरस्कार मांगने का मौका दिया था। उनके पूर्वजों ने बदले में यह प्रार्थना की थी कि वे ‘जोरे साहिब’ को अपने पास रखने और उनकी सेवा करने का आशीर्वाद प्रदान करें, ताकि यह धरोहर उनके परिवार और भावी पीढ़ियों के लिए आशीर्वाद बनी रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed