Sonarika Bhadoria: सोनारिका भदौरिया ने हॉट शॉर्ट्स में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति संग शेयर की तस्वीरें
Tv Actress Flaunts Baby Bump: टेलीविजन अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पति के साथ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने सोनारिका ने जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया।

विस्तार

सोनारिका भदौरिया ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी फोटोशूट की कई खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। इस में वह लेस क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में अपने पति विकास पाराशर के साथ पोज देती नजर आईं। सोनारिका ने अपना प्यारा बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया। 14 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गर्भावस्था की खबर साझा की, जिसके बाद प्रशंसकों और सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी।
इन शानदार तस्वीरों के साथ सोनारिका ने कैप्शन में लिखा, 'हमारा छोटा सा प्यार बढ़ रहा है।' तस्वीरों में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनके पति ने भी उनकी तारीफ की। ऐसा लगता है कि सोनारिका गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में हैं।
सोनारिका ने 2011 में 'तुम देना साथ मेरा' से टीवी पर शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'पृथ्वी वल्लभ' और 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' जैसे शो में नजर आईं। उन्होंने तेलुगु फिल्मों जैसे 'जादूगाडु' और 'ईदो रकम आदो रकम' में भी काम किया।
यह भी पढ़ें: Lord Curzon Ki Haveli: 'लॉर्ड कर्जन की हवेली' में हुई रसिका दुग्गल की एंट्री, जानें कब होगी रिलीज
सोनारिका ने फरवरी 2024 में व्यवसायी विकास पाराशर से शादी की। यह जोड़ा लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधा। यह उनका पहला बच्चा है। शादी के बाद सोनारिका ने अपने करियर से ब्रेक लिया और टीवी प्रोजेक्ट्स से दूरी बनाई।
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan: 'परफेक्ट सनी-तुलसी', वरुण धवन ने जान्हवी के साथ शेयर की BTS तस्वीरें, सेलेब्स ने लुटाया प्यार..