Vishal Pandey: शूटिंग के दौरान कटी एक्टर की नस, करानी पड़ी सर्जरी; विशाल पांडे ने साझा कीं अस्पताल से तस्वीरें
Vishal Pandey In Hospital: एक्टर और सोशल मीडिया इन्फलुएंसर विशाल पांडे ने हाल ही में अपने फैंस और दोस्तों को चिंता में डाल दिया। बिग बॉस फेम विशाल ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया।


Please wait...

विस्तार
शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा एक्सीडेंट
विशाल पांडे के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब शूटिंग के बीच में अचानक कांच का टुकड़ा उनकी नस में घुस गया। इस चोट की वजह से उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। उन्होंने खुद बताया कि उस वक्त उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि यह चोट उनकी जिंदगी के लिए इतनी खतरनाक साबित हो सकती है। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन की सलाह दी और उनकी जान बचाने के लिए दो बड़ी सर्जरी करनी पड़ी।
ये खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg: गैंग्स्टर के गाने से मिली थी जुबीन गर्ग को पहचान, 23 साल पहले बहन का भी हुआ था आकस्मिक निधन
पैरालिसिस का खतरा टला
हादसे के बाद विशाल ने खुलासा किया कि डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर धमनी कुछ इंच और कट जाती, तो उनका शरीर आधा लकवाग्रस्त हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस एक्सीडेंट ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है, लेकिन किस्मत और चाहने वालों की दुआओं ने उन्हें जीवनदान दिया।
मुश्किल हालात में भी मजबूत हौसला
अस्पताल से साझा की गई तस्वीरों में विशाल पांडे गंभीर हालत में भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि यह हादसा उनकी जिंदादिली को कभी खत्म नहीं कर सकता। उनका कहना था कि जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो पहले से ज्यादा मजबूती के साथ काम पर लौटेंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर अंधेरे के बाद सूरज जरूर निकलता है और वे भी इस कठिन दौर के बाद फिर से खड़े होंगे।
फैंस कर रहे दुआएं
विशाल पांडे की इस हालत को देखकर उनके चाहने वाले बेहद इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने भी अपनी गुड विशिज भेजी हैं।