Rubina Dilaik: 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुई रुबीना दिलैक, स्टाइलिश अंदाज में शेयर किया लुक
ISOI: रुबीना दिलैक ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजिस्ट के 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। इसी को लेकर रुबीना ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।

विस्तार

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजिस्ट के 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने लिखा, ''इंडियन सोसाइटी ऑफ ओरल इम्प्लांटोलॉजिस्ट के 31वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में 30 अलग-अलग देशों से तकनीक और नवाचार प्रतिभाशाली लोगों के बीच होना उनके लिए सम्मान की बात है।'
रुबीना हर तरह के लुक, चाहे पारंपरिक साड़ी हो, पश्चिमी कपड़े हों या फ्यूजन ड्रेस, को आसानी से अपनाकर स्टाइल का नया उदाहरण पेश करती हैं। इन शानदार तस्वीरों में रुबीना गुलाबी और आसमानी रंग की साड़ी, धूप के चश्मे, हल्के मेकअप, खुले कर्ली बाल, सिल्वर इयररिंग्स और बिंदी में बेहद आकर्षक लग रही थीं। इससे पहले उन्होंने ऑल-ब्लैक और नेट ब्लू साड़ी में भी अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की थीं।
रुबीना इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। यह शो 2 अगस्त को कलर्स टीवी पर शुरू हुआ, जिसे सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी होस्ट कर रहे हैं। इस शो में रुबीना और अभिनव के अलावा गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, सुदेश लेहरी-ममता लेहरी, गीता फोगट-पवन कुमार, हिना खान-रॉकी जयसवाल, और स्वरा भास्कर-फहद अहमद जैसे सेलिब्रिटी जोड़े भी शामिल हैं। यह शो ड्रामा, कॉमेडी और रिश्तों की चुनौतियों का मिश्रण है।
यह भी पढ़ें: Farhan Akhtar: शबाना आजमी के 75वें जन्मदिन के एक दिन बाद फरहान ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, लिखा प्यारा नोट