सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Singer Zubeen Garg dies at 52 after scuba diving accident in Singapore

Zubeen Garg: ‘गैंगस्टर’ फेम गायक जुबीन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा; अस्पताल में दम तोड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Fri, 19 Sep 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Singer Zubeen Garg Dies: असमिया गायक जुबीन गर्ग को सिंगापुर पुलिस ने एक अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

Singer Zubeen Garg dies at 52 after scuba diving accident in Singapore
जुबीन गर्ग - फोटो : इंस्टाग्राम@zubeen.garg
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मशहूर असमिया गायक जुबीन गर्ग का सिंगापुर में दुखद दुर्घटना में निधन हो गया। वह स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें बचाया और पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। काफी मशक्कत के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। वह 52 साल के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी थीं।
loader


जारी हुआ बयान
नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजकों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया 'हम गहरे दुख के साथ जुबीन गर्ग के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। स्कूबा डाइविंग करते समय उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें तुरंत सीपीआर दिया गया। उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बचाने के तमाम प्रयासों के बावजूद, दोपहर करीब 2.30 बजे आईसीयू में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Singer Zubeen Garg dies at 52 after scuba diving accident in Singapore
जुबीन गर्ग - फोटो : इंस्टाग्राम@zubeen.garg
परफॉर्मेंस से पहले निधन
जुबीन गर्ग नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर में थे। यहां उन्हें 20 सितंबर को परफॉर्म करना था। उनकी अचानक मृत्यु ने प्रशंसकों और पूरे असमिया समुदाय को हैरान कर दिया है। उनके जाने से भारतीय संगीत उद्योग में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है।

असम के मुख्यमंत्री ने जताया दुख
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा 'आज असम ने अपने सबसे प्रिय सपूतों में से एक को खो दिया। मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि जुबीन राज्य के लिए कितना मायने रखते थे। वह बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी।'
 

पूर्व सांसद ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राज्यसभा सांसद रिपु बोरा ने एक्स पर गायक को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा 'हमारे सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है। उनकी आवाज, संगीत और साहस ने असम और अन्य जगहों की पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। श्रद्धांजलि।'
 

बॉलीवुड के लिए गाए मशहूर गाने
जुबीन गर्ग ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना 'या अली' गाया था। इस गाने से वह काफी मशहूर हुए थे। उन्होंने साल 2002 में रलीज हुई फिल्म 'कांटे' का गाना 'जाने क्या होगा रामा रे' गाया था। इसके अलावा उन्होंने 'नमस्ते लंदन' का गाना 'दिलरुबा' गाया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed