Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने नताशा को दिया था धोखा? कथित पूर्व गर्लफ्रेंड जैस्मिन के पोस्ट ने दिया हिंट
Jasmine Walia-Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक कमेंट लाइक किया जिससे सनसनी मच गई।


Please wait...

विस्तार
तलाक के बाद उठा नया विवाद
हार्दिक और नताशा स्टैनकोविक की शादी कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। दोनों का रिश्ता चार साल तक चला। इस दौरान दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ अच्छे पल बिताते हुए नजर आए। उनके बेटे अगस्त्या के जन्म से ये रिश्ता और भी मजबूत दिखा। लेकिन जुलाई 2024 में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने अलग होने का एलान कर दिया। बयान में उन्होंने लिखा था कि यह फैसला मुश्किल था लेकिन दोनों के हित में यही सही है।
जस्मिन वालिया ने दिया हिंट
नताशा के बाद हार्दिक की जिंदगी मं आईं जैस्मिन वालिया, जिनके साथ वो अक्सर देखे गए। अब उनके जैस्मिन के साथ कथित रिलेशनशिप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हार्दिक की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड जस्मिन वालिया ने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले रिश्ते की अवधि लगभग दो साल बताई। इसी बीच एक यूजर ने कमेंट किया कि इसका मतलब ये रिश्ता हार्दिक और नताशा के तलाक से पहले का रहा होगा। खास बात यह रही कि जस्मिन ने उस कमेंट को लाइक भी कर दिया, जिससे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। हालांकि बाद में उन्होंने वह लाइक हटा लिया, लेकिन तब तक चर्चा जोर पकड़ चुकी थी।

अफवाहों का बाजार गर्म
लोगों का मानना है कि हार्दिक और जस्मिन का रिश्ता नताशा से अलग होने से पहले ही शुरू हो चुका था। हालांकि इस पर अब तक न तो हार्दिक ने कुछ कहा है और न ही जस्मिन ने साफ तौर पर कुछ कबूल किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर अटकलें लगातार बढ़ रही हैं।
अब माहिका शर्मा से जुड़ा नाम
बता दें जैस्मिन से कथित रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद अब हार्दिक का नाम मॉडल माहिका शर्मा से जोड़ा जा रहा है। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है।