सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   lawyer mukul rohtagi on shahrukh khan struggle for aryan khan bail private jet

Aryan Khan: आर्यन खान का ड्रग केस नहीं लेना चाहते थे वकील, फिर पिता शाहरुख ने उठाया ये बड़ा कदम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Sep 2025 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Lawyer Mukul Rohatgi On Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान ड्रग केस में साल 2021 में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। उनके वकील मुकुल रोहतगी ने अब इसी मामले पर बड़ा खुलासा किया है।

lawyer mukul rohtagi on shahrukh khan struggle for aryan khan bail private jet
शाहरुख-आर्यन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्मी जगत में 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ डेब्यू किया है। हालांकि आर्यन उस वक्त से ही सुर्खियों में आ गए थे जब साल 2021 में उन्हें कथित ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त पूरा देश इस मामले पर नजर गड़ाए बैठा था। करीब एक महीने तक आर्यन जेल में रहे और इस दौरान शाहरुख खान के लिए हर दिन किसी पहाड़ जैसा रहा। अपने बेटे की जमानत के लिए शाहरुख ने उस वक्त हर कोशिश की, हर दरवाजे पर दस्तक दी। 

loader


वकील मुकुल रोहतगी ने मामले पर की बात
आर्यन खान का केस जिस वकीस के पास था, उन्होंने इसे लेकर अब बात की है। रिपब्लिक टीवी के साथ बातचीत में मशहूर वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने केस लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उस समय वो लंदन में छुट्टियां बिता रहे थे। शाहरुख खान के करीबी साथियों और खुद शाहरुख ने उनसे फोन पर बात की, लेकिन रोहतगी ने मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)




शाहरुख खान ने वकील की पत्नी से की बात
मुकुल की मानें तो इसके बाद शाहरुख ने सीधे उनकी पत्नी से बात की। बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा कि वह यहां एक पिता के तौर पर खड़े हैं, न कि सिर्फ एक सुपरस्टार के रूप में। उनके शब्दों में दर्द साफ झलक रहा था। इसके बाद उनकी पत्नी ने ही उन्हें केस लेने के लिए राजी किया और यहीं से आर्यन की जमानत की लड़ाई ने रफ्तार पकड़ी।

ये खबर भी पढ़ें: Robo Shankar Funeral: उधयनिधि स्टालिन ने किए रोबो के अंतिम दर्शन, थलापति विजय समेत कई सितारों ने भी जताया दुख

प्राइवेट जेट का प्रस्ताव
वकील को मुंबई लाने के लिए शाहरुख खान ने निजी विमान तक ऑफर कर दिया, हालांकि रोहतगी ने इसे ठुकराते हुए खुद ही नियमित रूप से उड़ान भरी।। इतना ही नहीं, शाहरुख खान खुद उसी होटल में ठहरे जहां वकील ठहरते थे। वहां बैठकर उन्होंने अपने नोट्स और बिंदु वकीलों के साथ साझा किए। हर छोटी से छोटी बात पर चर्चा की और बेटे की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

आर्यन खान की गिरफ्तारी 
बता दें अक्टूबर 2021 में हुई गिरफ्तारी ने खान परिवार की जिंदगी बदलकर रख दी। शाहरुख खान, जो हमेशा लोगों के दिलों पर राज करते रहे, अचानक खुद को एक ऐसे दौर में पाए जहां उनके बेटे पर गंभीर आरोप लगे थे। उस कठिन समय में उन्हें न सिर्फ मीडिया और सोशल मीडिया की निगाहों का सामना करना पड़ा, बल्कि अपने बेटे की रिहाई के लिए अदालत के चक्कर भी लगाने पड़े।

आर्यन खान को मिली क्लीन चिट
करीब ढाई से तीन दिनों तक चली सुनवाई के बाद आखिरकार आर्यन खान को जमानत मिल गई। यह शाहरुख और उनके परिवार के लिए राहत की सांस थी। आर्यन खान को 2022 में क्लीन चिट मिल गई। इसके बाद वो धीरे-धीरे अपनी जिंदगी को नए तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने डेब्यू शो 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी ड्रग्स को लेकर गिरफ्तारी दिखाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed