Kantara Chapter 1: खत्म हुआ इंतजार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने; मेकर्स ने दी जानकारी
Kantara Chapter 1 Trailer Release Date: ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आई है।

विस्तार
ऋषभ शेट्टी की आगामी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अब तक सिर्फ फिल्म के पोस्टर जारी किए जा रहे थे। अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की डेट जारी कर दी है।

मेकर्स ने दी जानकारी
मेकर्स की ओर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। साथ ही फिल्म का ट्रेलर कब आएगा इसके बारे में भी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर 22 सितंबर को 12:45 पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया की एक झलक पाएं और एक महान हस्ती के उदय के गवाह बनें। ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज हो रहा है।’
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2012 में आई फिल्म ‘कांतारा’ के बाद इस सीरीज की अगली फिल्म है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से होगा। ‘कांतारा चैप्टर 1’ को लेकर फैंस का उत्साहित हैं और वो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कन्नड़ के अलावा हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
फिल्म में नजर आएगा जबरदस्त वॉर सीक्वेंस
मेकर्स ने 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं। यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है।