सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Security Breach Of Thalapathy Vijay Residence An Unknown Man Found At Actor Terrace Police Arrested Him

Thalapathy Vijay: थलापति विजय की सुरक्षा में चूक, पेड़ से चढ़कर छत पर उतरा शख्स, एक्टर ने देखा तो बुलाई पुलिस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 19 Sep 2025 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार

Thalapathy Vijay's Residence Security Breach: तमिल सुपरस्टार से नेता बने थलापति विजय की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अभिनेता के घर में घुस गया था। जानिए पूरा मामला।

Security Breach Of Thalapathy Vijay Residence An Unknown Man Found At Actor Terrace Police Arrested Him
थलापति विजय - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल सुपरस्टार और राजनेता थलापति विजय के चेन्नई स्थित आवास पर शुक्रवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक हुई। नीलांकरै पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 24 वर्षीय अरुण नामक एक व्यक्ति कथित तौर पर तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के नेता और अभिनेता थलापति विजय के चेन्नई के बाहरी इलाके स्थित आवास में घुस गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने अभिनेता के आवास की गहन जांच की। हैरानी की बात ये है कि व्यक्ति दो दिन पहले पेड़ पर चढ़कर अभिनेता की छत पर पहुंचा था। दो दिन से अनजान व्यक्ति वहां पर ही था।

loader


दो रात पहले छत पर पहुंचा था व्यक्ति
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये व्यक्ति दो रात पहले एक पेड़ पर चढ़कर विजय की छत पर घुस आया था। जब विजय अपनी छत पर पहुंचे, तब उन्होंने वहां उस युवक को देखा। विजय ने तुरंत कथित घुसपैठिए को नीचे उतारा और नीलांकरै पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पूछताछ करने पर पता चला कि मदुरंतकम निवासी राजा का बेटा अरुण मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। इसके बाद कथित घुसपैठिए को इलाज के लिए किलपौक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन




'Y' श्रेणी की मिली है सुरक्षा
विजय के घर को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसके बावजूद एक व्यक्ति घर में घुस जाता है और दो दिन तक छत पर रहता है, लेकिन किसी को पता भी नहीं चलता। नीलंकरै पुलिस और सुरक्षा अधिकारी अब थलापति विजय के घर में अब जांच कर रहे हैं और इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

Security Breach Of Thalapathy Vijay Residence An Unknown Man Found At Actor Terrace Police Arrested Him
थलापति विजय - फोटो : सोशल मीडिया
‘जन नायकन’ के बाद पूरी तरह से राजनीति पर करेंगे फोकस
थलापति विजय की अगली फिल्म 'जन नायकन' है, जो 2026 में रिलीज होने वाली है। अभिनेता ने इस फिल्म के बाद पूरी तरह से राजनीति पर ध्यान देने की बात कही है। यानी इस फिल्म के बाद वो फिल्मों से दूरी बना लेंगे और राजनीति पर फोकस करेंगे। 'जन नायकन' का निर्देशन एच विनोथ ने किया है। यह पोंगल त्योहार के दौरान 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है।

आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगी विजय की पार्टी
तमिल सुपरस्टार का तमगा पा चुके विजय ने 2024 में अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम की स्थापना की। अब उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेगी। अभिनेता चुनाव प्रचार में अभी से ही जुट चुके हैं। उनकी रैलियों में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। कई बार सुरक्षा बलों के लिए भी इसे काबू करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अब देखना ये है कि विजय की पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में क्या कमाल कर पाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed