सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   tamil actor comedian robo shankar funeral tributes udhayanidhi stalin film fraternity fans

Robo Shankar Funeral: उधयनिधि स्टालिन ने किए रोबो के अंतिम दर्शन, थलापति विजय समेत कई सितारों ने भी जताया दुख

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 19 Sep 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Robo Shankar Last Rites: तमिल कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। थलापति विजय, कमल हासन समेत कई सुपरस्टार्स ने उनके निधन के बाद संवेदना प्रकट की।

tamil actor comedian robo shankar funeral tributes udhayanidhi stalin film fraternity fans
रोबो शंकर - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल फिल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर अब हमारे बीच नहीं रहे। 46 वर्ष की उम्र में उनका निधन चेन्नई के एक अस्पताल में हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 
loader


रोबो शंकर का पार्थिव शरीर
रोबो शंकर का पार्थिव शरीर चेन्नई स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां उनके चाहने वालों, रिश्तेदारों और फिल्म-टीवी जगत के कलाकारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर किसी की आंखों में आंसू थे और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोग लगातार पहुंचते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
 


तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता उधयनिधि स्टालिन ने भी उनके अंतिम दर्शन किए। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शंकर की कला और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। स्टालिन ने अपने संदेश में लिखा कि एक स्टेज आर्टिस्ट से लेकर सिनेमा की दुनिया में बड़ा नाम बनने तक का उनका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है।
 

कई कलाकार रोबो शंकर के घर पहुंचे
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी उनके घर पहुंचे। अभिनेता सिवकार्तिकेयन, वरिष्ठ कलाकार राधा रवि, सिंगर मनो, गीतकार स्नेहन, अभिनेत्री नलिनी, कॉमेडियन कोटाची, अभिनेता विजयपुरी और कई अन्य कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी। हर किसी ने माना कि रोबो शंकर जैसा प्रतिभाशाली कलाकार बार-बार जन्म नहीं लेता।
 
 

ये खबर भी पढ़ें: Thalapathy Vijay: थलापति विजय की सुरक्षा में चूक, पेड़ से चढ़कर छत पर उतरा शख्स, एक्टर ने देखा तो बुलाई पुलिस

छोटे पर्दे के कलाकार संघ की ओर से अध्यक्ष भारत और अन्य सदस्यों ने भी शंकर के परिवार से मुलाकात की और दुख साझा किया। वहीं उनके करीबी दोस्त और टीवी कलाकार दीपक ने बताया कि उनका साथ तीन दशकों से भी ज्यादा रहा है। दोनों ने कई कार्यक्रमों में साथ काम किया, विदेशों तक शो किए और मंच साझा किया। दीपक की आंखों से आंसू छलक पड़े जब उन्होंने कहा कि शंकर का जाना न केवल उनके परिवार बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।

थलापति विजय ने दुख जाहिर किया
अभिनेता-राजनेता थलापति विजय ने 46 वर्षीय तमिल अभिनेता-कॉमेडियन रोबो शंकर के गुरुवार को हुए दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा- 'मेरे मित्र रोबो शंकर के निधन की खबर सुनकर मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। अपने हास्यबोध के दम पर उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक एक अलग पहचान बनाई। वो ऐसे सज्जन इंसान थे जो सभी से अपनापन और स्नेह से मिलते थे। मैं अपने मित्र रोबो शंकर के निधन से शोकग्रस्त परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले।'

गंभीर रूप से बीमार थे रोबो शंकर
गौरतलब है कि रोबो शंकर पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे। उन्हें 16 सितंबर को चेन्नई के जेम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें गंभीर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर की समस्या थी। गहन चिकित्सा इकाई में कई दिनों तक इलाज के बावजूद 18 सितंबर की रात उनका निधन हो गया।

रोबो शंकर ने अपने करियर की शुरुआत मंच से की थी। धीरे-धीरे उन्होंने छोटे पर्दे पर पहचान बनाई और फिर बड़े पर्दे पर अपनी जगह कायम की। उनकी खासियत थी कि वो अपने डायलॉग्स और हावभाव से साधारण से साधारण सीन में भी हास्य का रंग भर देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed