Emraan Hashmi: वायरल हो रहा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से इमरान हाशमी का कैमियो, यूजर्स बोले शो का सबसे अच्छा हिस्सा
The Bads Of Bollywood: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कई अभिनेताओं ने कैमियो किया है। सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी का कैमियो वायरल हो रहा है। आइए डालते हैं एक नजर।

विस्तार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने शो में इमरान हाशमी के कैमियो को शेयर किया है। इसमें राघव 'कहो न कहो' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने से इमरान हाशमी चिढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर ने यह क्लिप शेयर करते हुए लिखा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का सबसे मजाकिया सीन। पूरे एपिसोड का सबसे अच्छा लम्हा। इमरान हाशमी के सामने राघव जुयाल ने कॉमेडी की।'
Raghav Juyal’s Hilarious Tribute to Emraan Hashmi is the Best Thing on the Internet Today.❤️🤣#TheBadsOfBollywood #EmraanHashmi #AryanKhan pic.twitter.com/slM2C5U4Ko
— Saransh (@lonewolfonx) September 18, 2025
एक दूसरी क्लिप में राघव इमरान हाशमी से कह रहे हैं कि इमरान हाशमी के जैसा कोई नहीं। वह कहते हैं 'पहले भी कहा है, अब भी कहूंगा, मरते दम तक कहता रहूंगा। सारा बॉलीवुड एक तरफ और इमरान हाशमी एक तरफ।' एक यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा अभनेता को प्यार।
Dear @emraanhashmi ,phle bhi kaha hai,aur bhi kahunga. Saala akkha Bollywood ek taraf,Emraan Hashmi ek taraf. What a tribute#TheBadsOfBollywoodOnNetflixpic.twitter.com/0i5LQcb9DU
— SRKzMark07 (@donmark__) September 18, 2025
एक और यूजर ने एक्स पर इमरान हाशमी की अदाकारी वाली क्लिप शेयर करते हुए लिखा है 'मैं नहीं जानती लेकिन पता नहीं क्यों मुझे इमरान हाशमी के कैमियो का यह हिस्सा सबसे अच्छा लगा है। हो सकता है कि मुझे उनका पुराना गाना पसंद है शायद इसलिए।'
idk why but this is my most fav part of emran hashmi cameo maybe bcz my nostalgia with the song
— a. (@samosemainaloo) September 18, 2025
aryan boy the hardcore bollywood lover 😫 https://t.co/CeZLAfvTJJ pic.twitter.com/CIYUCAcCai
फिल्म 'किल' के बाद राघव जुयाल और लक्ष्य एक बार फिर शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए हैं। एक इंटरव्यू में राघव ने कहा 'हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं। हमारे एक जैसे दोस्त हैं। हम एक ही पैकेज में आते हैं।'
आपको बता दें कि सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है। उन्होंने इस शो से निर्देशन में डेब्यू किया है।