{"_id":"692c9185960379df540dd8fb","slug":"sonu-nigam-dharmendra-prayer-meet-video-goes-viral-on-internet-sunny-deol-bobby-deol-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Dharmendra: सनी-बॉबी को सोनू निगम ने लगाया लगे, प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र के नगमें गाकर दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Dharmendra: सनी-बॉबी को सोनू निगम ने लगाया लगे, प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र के नगमें गाकर दी श्रद्धांजलि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:18 AM IST
सार
Dharmendra Prayer Meet: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा 27 नवंबर को मुंबई में रखी गई थी। इस दौरान गायक सोनू निगम ने अपने सुरों से एक्टर को श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान
विज्ञापन
धर्मेंद्र प्रेयर मीट
- फोटो : इंस्टाग्राम- @tahirjasus
विज्ञापन
विस्तार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड से कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे। इसी दौरान गायक सोनू निगम भी दिग्गज अभिनेता को याद करते हुए नजर आए। सोनू निगम ने अपने सुरों से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सोनू बॉबी देओल और सनी देओल के गले लगते हुए नजर आ रहे हैं।
सोनू ने सनी-बॉबी को लगाया गले
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि सोनू निगम सनी और बॉबी के पास जाते हैं। सनी और बॉबी हाथ जोड़ते हैं और फिर सोनू दोनों को गले लगा लेते हैं। सोनू सनी के कान में भी कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार दोनों भाइयों को हिम्मत देते हुए नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
सोनू ने सनी-बॉबी को लगाया गले
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि सोनू निगम सनी और बॉबी के पास जाते हैं। सनी और बॉबी हाथ जोड़ते हैं और फिर सोनू दोनों को गले लगा लेते हैं। सोनू सनी के कान में भी कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। लगातार दोनों भाइयों को हिम्मत देते हुए नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram
सोनू निगम ने धर्मेंद्र को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया
सोनू निगम ने धर्मेंद्र को याद करते हुए गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जब वो स्टेज पर गाने गा रहे थे तो बैकग्राउंड में प्रोजेक्टर पर धर्मेंद्र के परिवार संग यादगार लम्हों की तस्वीरें चलाई जा रही थीं। प्रेयर मीट के लिए ग्राउंड पूरा खचाखच भरा नजर आ रहा था।
सोनू निगम ने धर्मेंद्र को याद करते हुए गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जब वो स्टेज पर गाने गा रहे थे तो बैकग्राउंड में प्रोजेक्टर पर धर्मेंद्र के परिवार संग यादगार लम्हों की तस्वीरें चलाई जा रही थीं। प्रेयर मीट के लिए ग्राउंड पूरा खचाखच भरा नजर आ रहा था।
View this post on Instagram
कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र को किया याद
बता दें धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे। सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित से लेकर मलाइका-जैकी श्रॉफ तक, हर किसी ने धर्मेंद्र को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
बता दें धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे। सलमान खान, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित से लेकर मलाइका-जैकी श्रॉफ तक, हर किसी ने धर्मेंद्र को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।