Nani: ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ को लेकर बेहद रोमांचित साउथ एक्टर नानी, बोले- ‘नागार्जुन को देखने के लिए उत्साहित’
Nani Says About Coolie And War 2: आज गुरुवार को 'कुली' और 'वॉर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इन दोनों फिल्मों को लेकर साउथ एक्टर नानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इसे लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है।

विस्तार
रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' आज 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। दोनों फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। इसे लेकर साउथ अभिनेता नानी ने अपने एक्स अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वो नागार्जुन को विलेन के तौर पर देखने के लिए काफी रोमांचित हैं। जानिए क्या बोले नानी।

नागार्जुन को विलेन के रूप में देखने के लिए उत्साहित नानी
साउथ एक्टर नानी ने बुधवार की शाम यानी 'वॉर 2' और 'कुली' के रिलीज से पहले अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि तारक (जूनियर एनटीआर), ऋतिक सर के साथ हमेशा की तरह कमाल कर देंगे। साथ ही मुझे यकीन है कि रजनी सर दुनिया को दिखा देंगे कि वह क्यों सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन मैं सबसे ज्यादा उत्साहित नागार्जुन सर को पहली बार विलेन की भूमिका में देखने के लिए हूं। यह सभी फिल्म प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। ये इस बारे में नहीं है कि कौन जीतेगा, क्योंकि ये सिनेमा की जीत के बारे में है।’
Tomorrow I am sure Taarak will ace it along with Hrithik sir like he always does.
— Nani (@NameisNani) August 13, 2025
Tomorrow I am sure Rajini sir is going to show the world why he is THE GOAT. But what I am most excited is to watch Nagarjuna sir unleash in a negative role for the first time. It’s going to be a…
वॉर 2 के बारे में
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी के साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ‘वॉर 2’ हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज हुई है।
यह खबर भी पढ़ें: Coolie Release: रजनीकांत की ‘कुली’ को लेकर दिखा फैंस का क्रेज, ढोल-नगाड़ों पर नाचते और फूल बरसाते पहुंचे थिएटर
कुली फिल्म के बारे में
'कुली' एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। पहली बार रजनीकांत और लोकेश कनगराज एकसाथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक नामी सितारों की झलक देखने को मिल रही हैं, जिनमें सत्यराज, नागार्जुन, आमिर खान, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।