सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Crime-Action Drama Starring Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi MATKA Hindi Teaser is Out now

Mataka Teaser: एक्शन-क्राइम का डबल डोज देने आ रही वरुण तेज की 'मटका', नोरा फतेही के डांस ने लूटी लाइमलाइट

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सर्वजीत कृष्णा Updated Mon, 28 Oct 2024 04:27 PM IST
विज्ञापन
सार

Mataka Teaser Out: वरुण तेज अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म मटका का टीजर जारी हो गया है, जो काफी दमदार भी नजर आ रहा है। फिल्म 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत की  कुख्यात 'मटका' जुआ साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

Crime-Action Drama Starring Varun Tej Meenakshi Chaudhary Nora Fatehi MATKA Hindi Teaser is Out now
मटका के दृश्य में वरुण तेज - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वरुण तेज अभिनीच 'मटका' का बहुप्रतीक्षित टीजर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। 'मटका' दर्शकों को एक रोमांचक कहानी का वादा करती है, जो कुख्यात 'मटका' जुआ साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित है।  1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में इस सम्राज्य ने भारत की सामाजिक-अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया था।

loader
Trending Videos


जारी हुआ 'मटका' का दमदार टीजर
'मटका' दर्शकों को विशाखापत्तनम में 1958-1982 के वर्षों में लेकर जाती है। फिल्म में वासु के एक साधारण पृष्ठभूमि से एक राष्ट्रव्यापी जुआ साम्राज्य, मटका के मास्टरमाइंड बनने की कहानी दिखाई जाएगी। उसका प्रभाव लगातार बढ़ता जाता है और वह आखिर में भारतीय सरकार से टकराता है। ये टकराव नैतिकता, महत्वाकांक्षा और शक्ति के बीच की रेखाओं पर आधारित है। 1 मिनट 51 सेकंड के टीजर में मटका की भव्यता और ग्लैमर तथा एक्शन से भरपूर कहानी की एक झलक दिखाई गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Bollywood Son in Law: अनिल कपूर से आमिर खान तक, अपने दामाद को बेटे की तरह प्यार करते हैं बॉलीवुड के ये सुसर
दमदार डायलॉग्स से बढ़ी फैंस की उत्सुकता 
फिल्म में ववरुण तेज द्वारा निभाया वासु का किरदार दर्शकों के सामने सही और गलत की पारंपरिक परिभाषाओं को चुनौती पेश करता है। फिल्म से तेलुगु डेब्यू कर रहीं नोरा फतेही ने एक ग्लैमरस डांस नंबर के साथ शमा बांध दिया है। उनके इस डांस नंबर से पीरियड ड्रामा की भव्य और आकर्षक दुनिया में चार चांद लग जाता है। इसका एक डायलॉग है, "धरम क्या है, हमें जिसकी जरूरत है, वही धरम है। जब तक इंसान की इच्छा नहीं मरेगी, मेरा धंधा भी नहीं मारेगा।" एक और डायलॉग है, "इस दुनिया में चलने वाले एक रुपया में नब्बे पैसे सौ लोगों में एक आदमी ही कमा पता है, बाकी दस पैसे के लिए निन्यानवे लोग लड़ते रहते हैं। मेरे जैसे नब्बे पैसे 'कमाने वाले तुम एक हो, उन निन्यानवे लोगों में से तुम एक बनके मत रह जाना, क्योंकि तुम में वो दम है'।  इस तरह के शक्तिशाली डायलॉग्स दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए काफी हैं।
Anupamaa: 'सेट पर टॉक्सिक है माहौल', धारावाहिक के पूर्व कलाकारों का बड़ा खुलासा, 'अनुपमा' पर साधा निशाना?
14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म 
बताते चलें कि 'मटका', 14 नवंबर, 2024 को कई भाषाओं में रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में वरूण तेज,  वासु की, जबकि  मीनाक्षी चौधरी सुजाता की और नोरा फतेही सोफिया की भूमिका में हैं। वाइड एंगल मीडिया के अनीश देव, जिनकी लोकप्रिय मनोरंजन कंपनी वामी इंडिया इस फिल्म का हिंदी संस्करण प्रस्तुत कर रही है। फिल्म को लेकर उत्साह साझा करते हुए उन्होंने कहा, "जब हमने ट्रेलर और फिल्म की सामग्री देखी, तो हमें तुरंत पता चल गया कि यह राष्ट्रीय स्तर पर दर्शकों को पसंद आएगी। वाइड एंगल मीडिया के सहयोग से व्यारा एंटरटेनमेंट और एसआरटी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत मटका का निर्देशन करुणा कुमार ने किया है। इसका निर्माण डॉ. विजेंद्र रेड्डी टीगाला और रजनी तल्लूरी द्वारा किया गया है। 

Lucky Baskhar: विजय देवरकोंडा ने 'लकी भास्कर' के लिए कह दी इतनी बड़ी बात, दुलकर सलमान की भी की तारीफ

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed