सब्सक्राइब करें

Shankar: 'गेम चेंजर' के बाद कौन सी फिल्म बनाएंगे शंकर? निर्देशक ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बताया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sat, 04 Jan 2025 01:16 PM IST
सार

Shankar: निर्देशक शंकर ने अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर के बाद अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। शंकर ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इसकी स्क्रिप्ट पूरी की थी।
 

विज्ञापन
Game changer Director Shankar Reveals about his dream project Film velpari
एस शंकर - फोटो : सोशल मीडिया

निर्देशक शंकर इन दिनों अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' की वजह से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। शंकर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया था, लेकिन बीते कुछ समय से उनके किस्मत के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। 


यह भी पढ़ें-  Bigg Boss 18: सलमान खान-काम्या पंजाबी ने लगा दी विवियन की क्लास, क्या है अभिनेता से नाराजगी की वजह?

Trending Videos
Game changer Director Shankar Reveals about his dream project Film velpari
एस जे सूर्या और शंकर शनमुगम - फोटो : इंस्टाग्राम @iam__sjsuryah @shanmughamshankar
10 जनवरी को आएगी गेम चेंजर

ऐसे में वह अपनी इस आगामी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए बैठे हैं।  इस राजनीतिक एक्शन ड्रामा का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शंकर और उनकी टीम फिल्म के प्रचार की तैयारियों में जुटे हुई है। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान शंकर ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में खुलकर बात की। 
यह भी पढ़ें-  Sonu Sood: सोनू सूद ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है

विज्ञापन
विज्ञापन
Game changer Director Shankar Reveals about his dream project Film velpari
एस शंकर - फोटो : इंस्टाग्राम
शंकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये फिल्म

उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म 'वेलपारी' होगी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही थीं, जो अब सही साबित हो गई हैं। शंकर ने यह भी कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा, “मेरी अगली फिल्म वेलपारी होगी। यह मेरा सपना है और मैंने इसकी स्क्रिप्ट लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। मैं जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करूंगा।”

Game changer Director Shankar Reveals about his dream project Film velpari
एस शंकर - फोटो : इंस्टाग्राम
वेलपारी से लोगों को काफी उम्मीदें

वेलपारी एक उपन्यास पर आधारित फिल्म है। इसमें शंकर के प्रशंसकों को उनकी खास शैली देखने को मिलेगी। शंकर की फिल्मों की पहचान उनके विशाल बजट, शानदार विजुअल्स और दिल छू लेने वाली कहानी से होती है। उनकी अगली फिल्म 'वेलपारी' में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शंकर ने यह संकेत दिया कि यह एक बड़ी फिल्म होगी।

विज्ञापन
Game changer Director Shankar Reveals about his dream project Film velpari
एस शंकर - फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म में दिख सकते हैं सूर्या

शंकर इस फिल्म में सूर्या को मुख्य भूमिका में कास्ट करने की योजना बना रहे हैं, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूर्या को हाल ही में फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
संबंधित वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed