{"_id":"6778e5495b1fa6fe850751ac","slug":"game-changer-director-shankar-reveals-about-his-dream-project-film-velpari-2025-01-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shankar: 'गेम चेंजर' के बाद कौन सी फिल्म बनाएंगे शंकर? निर्देशक ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बताया","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Shankar: 'गेम चेंजर' के बाद कौन सी फिल्म बनाएंगे शंकर? निर्देशक ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बताया
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Sat, 04 Jan 2025 01:16 PM IST
सार
Shankar: निर्देशक शंकर ने अपनी आगामी फिल्म गेम चेंजर के बाद अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। शंकर ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है और उन्होंने लॉकडाउन के दौरान इसकी स्क्रिप्ट पूरी की थी।
विज्ञापन
1 of 5
एस शंकर
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
निर्देशक शंकर इन दिनों अपनी फिल्म 'गेम चेंजर' की वजह से सुर्खियों में हैं। यह फिल्म उनके लिए काफी ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। शंकर ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया था, लेकिन बीते कुछ समय से उनके किस्मत के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं।
एस जे सूर्या और शंकर शनमुगम
- फोटो : इंस्टाग्राम @iam__sjsuryah @shanmughamshankar
10 जनवरी को आएगी गेम चेंजर
ऐसे में वह अपनी इस आगामी फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इस राजनीतिक एक्शन ड्रामा का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शंकर और उनकी टीम फिल्म के प्रचार की तैयारियों में जुटे हुई है। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान शंकर ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में खुलकर बात की।
यह भी पढ़ें- Sonu Sood: सोनू सूद ने खोली बॉलीवुड की पोल, बोले- यहां पार्टियों में अच्छी एक्टिंग की जाती है
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
एस शंकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
शंकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है ये फिल्म
उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म 'वेलपारी' होगी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही थीं, जो अब सही साबित हो गई हैं। शंकर ने यह भी कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा, “मेरी अगली फिल्म वेलपारी होगी। यह मेरा सपना है और मैंने इसकी स्क्रिप्ट लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। मैं जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करूंगा।”
4 of 5
एस शंकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
वेलपारी से लोगों को काफी उम्मीदें
वेलपारी एक उपन्यास पर आधारित फिल्म है। इसमें शंकर के प्रशंसकों को उनकी खास शैली देखने को मिलेगी। शंकर की फिल्मों की पहचान उनके विशाल बजट, शानदार विजुअल्स और दिल छू लेने वाली कहानी से होती है। उनकी अगली फिल्म 'वेलपारी' में भी कुछ इसी तरह की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शंकर ने यह संकेत दिया कि यह एक बड़ी फिल्म होगी।
विज्ञापन
5 of 5
एस शंकर
- फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म में दिख सकते हैं सूर्या
शंकर इस फिल्म में सूर्या को मुख्य भूमिका में कास्ट करने की योजना बना रहे हैं, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूर्या को हाल ही में फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
संबंधित वीडियो
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।