सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   lokah chapter 1 chandra unexpected success director dominic arun update on part 2 tovino thomas franchise

'लोका- चैप्टर 1' के अगले पार्ट पर निर्देशक डोमिनिक अरुण ने दिया अपडेट, सफलता पर बोले- विश्वास ही नहीं हुआ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 23 Dec 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Lokah Chapter 1 Director Dominik Arun: मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 की सफलता के बाद अब निर्देशक ने इसके अगले पार्ट पर बात की है। साथ ही इस फिल्म को मिले प्यार पर भी डोमिनिक अरुण ने खुलकर अपनी राय रखी है। 

lokah chapter 1 chandra unexpected success director dominic arun update on part 2 tovino thomas franchise
डोमिनिक अरुण - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मलयालम सिनेमा में बीते साल जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा चौंकाया, उसमें ‘लोका- चैप्टर 1- चंद्रा’ का नाम सबसे ऊपर रहा। रिलीज के वक्त जिस फिल्म को एक प्रयोगात्मक सुपरहीरो यूनिवर्स माना जा रहा था, वही फिल्म देखते-देखते बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच गई। अब इस जबरदस्त सफलता के बाद निर्देशक डोमिनिक अरुण ने न सिर्फ फिल्म की प्रतिक्रिया पर खुलकर बात की है, बल्कि इसके मच अवेटेड दूसरे पार्ट को लेकर भी अहम जानकारी साझा की है।
Trending Videos


'लोका' की सफलता पर बोले निर्देशक 
हाल ही में एक राउंडटेबल चर्चा के दौरान डोमिनिक अरुण ने बताया कि ‘लोका’ की अपार पॉपुलेरिटी उनके लिए पूरी तरह सरप्राइजिंग थी। उनके मुताबिक, फिल्म बनाते समय उनका फोकस किसी रिकॉर्ड या कलेक्शन पर नहीं था। वह सिर्फ ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसे देखने में उन्हें खुद आनंद आए। लेकिन दर्शकों ने जिस तरह इसे अपनाया, उसने उनकी उम्मीदों से कहीं आगे जाकर फिल्म को खड़ा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: ‘हमें फर्क नहीं ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं’, शेखर सुमन ने की जावेद अख्तर से मुलाकात; इस बात ने खींचा ध्यान

लोका के अगले पार्ट पर भी की बात
डोमिनिक अरुण ने कहा कि 'लोका' की सोच पारंपरिक सुपरहीरो फिल्मों से अलग थी। उनका मकसद था कि सुपरहीरो सिनेमा के कुछ रोमांचक तत्वों को अपनी संवेदनाओं, स्वाद और स्थानीय कथाओं के साथ पेश किया जाए। यही वजह रही कि फिल्म का ट्रीटमेंट, विज़ुअल स्टाइल और कहानी दर्शकों को नई लगी। खासतौर पर जब फिल्म के तमिल और तेलुगु डब वर्जन रिलीज हुए, तब इसकी पहुंच और भी व्यापक हो गई।

लोका चैप्टर 2 ने बनाए रिकॉर्ड्स
ओणम के मौके पर अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापित किया। करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ मलयालम सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई, जिसने यह आंकड़ा पार किया। फिल्म की वर्ल्ड-बिल्डिंग और कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना हुई। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में नजर आईं, जबकि नसलन और सैंडी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं। इसके अलावा टोविनो थॉमस और दुलकर सलमान के कैमियो ने दर्शकों के बीच खास उत्साह पैदा किया। दिग्गज अभिनेता मम्मूट्टी ने फिल्म में वॉइस रोल निभाया और माना जा रहा है कि आगे के हिस्सों में उनकी मौजूदगी और बढ़ेगी।

दुलकर सलमान के बैनर तले बनी फिल्म 
यह फिल्म दुलकर सलमान की वेफैरर फिल्म्स के बैनर तले बनी है और इसे पांच फिल्मों की एक फ्रैंचाइजी के रूप में प्लान किया गया है, जो स्थानीय मिथकों और लोककथाओं से प्रेरित है। लेकिन इस ऐतिहासिक सफलता के साथ दबाव भी बढ़ गया है। डोमिनिक अरुण ने स्वीकार किया कि अब पार्ट 2 को लेकर अपेक्षाएं कहीं ज्यादा हैं, जिससे लेखन प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण हो गई है।

अगले पार्ट की स्क्रिप्ट पर कर रहे काम 
उन्होंने बताया कि वह दोबारा मूल बातों पर लौटे हैं और ‘लोका: चैप्टर 2’ की स्क्रिप्ट पर फिर से काम शुरू कर चुके हैं। कुछ शुरुआती सीन्स लिखे जा चुके हैं, लेकिन वह किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते। मेकर्स की ओर से यह भी कन्फर्म किया गया है कि दूसरे भाग की कमान टोविनो थॉमस संभालेंगे, हालांकि रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed