Govinda In Avatar: 'अवतार- फायर एंड ऐश' में गोविंदा का कैमियो! वीडियो देख फैंस खुश; बोले- रोंगटे खड़े हो गए
Govinda Cameo In Avatar: फिल्म 'अवतार 3' रिलीज हो गई है। यह फिल्म भारतीय दर्शकों के बीच भी पहुंच चुकी है। इस बीच गोविंदा के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि 'अवतार 3' में एक्टर का कैमियो हैं। जानिए क्या है सच्चाई
विस्तार
फिल्म 'अवतार- फायर एंड ऐश' सिनेमाघरों में लग चुकी है। यह फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर गोविंदा की कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं। इन्हें लेकर कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म 'अवतार 3' से गोविंदा का लुक है। उन्होंने इस फिल्म में कैमियो किया है। क्या वाकई यह सच है? पढ़िए इस रिपोर्ट में
क्या वाकई चीची हैं फिल्म 'अवतार 3' का हिस्सा?
फिल्म 'अवतार' के अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं और इस वक्त तीसरा पार्ट सिनेमाघरों में लगा है। फिल्म के पहले पार्ट को लेकर अभिनेता गोविंदा ने दावा किया था कि यह फिल्म उन्हें ऑफर हुई थी। चीची के मुताबिक फिल्म का नाम 'अवतार' भी उन्होंने रखा था। मगर, इस फिल्म में शरीर पर नीला पेंट लगाना था, इसलिए उन्होंने यह ठुकरा दी। अब जब 'अवतार 3' रिलीज हुई है तो उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस फिल्म का हिस्सा मान रहे हैं। मगर, ऐसा कुछ नहीं है। यह फेक फोटोज हैं।
एआई से बनाई गई हैं फोटोज
गोविंदा की जिन फोटोज ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है, वे दरअसल एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से क्रिएट की गई हैं। मगर, यह तेजी से वायरल हो रही हैं। इससे भी मजेदार बात ये है कि नेटिजन्स इन पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, 'फाइनली गोविंदा का 'अवतार- फायर एंड ऐश' में धांसू कमबैक हो गया है'।
Spoiler Alert: Finally Govinda Made Biggest Comeback with #AvatarFireAndAsh Cameo 🔥 pic.twitter.com/R9KPxBJvKz
— FlixXpert (@flixxpert) December 20, 2025
यूजर्स बोले- 'इससे बेहतर 'अवतार' दिखाओ'
सोशल मीडिया पर गोविंदा के एआई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं और इन पर धड़ाधड़ मीम्स बन रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'इससे अच्छी 'अवतार' दिखाओ'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमें गोविंदा का कमबैक चाहिए'। एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'गोविंदा जी ने आखिरकार अपनी तकदीर को स्वीकार कर लिया और कहा, 'ठीक है यार कैमरून तेरे लिए कर ही लेता हूं पिक्चर''।
😂😂😂 Govinda ji finally accepted his fate and said "ok yaar Cameron tere liye kar hi leta hun pichchar." 😂#AvatarFireAndAsh #Govinda https://t.co/vX6csy3e8r
— Maddy P (@NameIsMaddyP) December 22, 2025
We want #Govinda 's comeback pic.twitter.com/GyrbsaMEIx
— अंगार (@ANGAARx) December 22, 2025
Show me better Avatar than this ..#Govinda #Avatar3 pic.twitter.com/IrnxiHYb2P
— Dexter (@unsung_legends) December 22, 2025
फिल्म 'अवतार 3' के सितारे
'अवतार' फ्रेंचाइजी अपने शानदार विजुअल्स के लिए जानी जाती है। पैंडोरा और नावी की कहानी वाली यह फिल्म सीरीज अपने रनटाइम को लेकर भी चर्चा में रहती है। फिल्म 'अवतार 3', साल 2009 की 'अवतार' और 2022 की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की अगली कड़ी है। 'अवतार 3' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, सिगोरनी वीवर, जोएल डेविड मूर, सीसीएच पाउंडर, जियोवानी रिबिसी और केट विंसलेट जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।