सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   amitabh bachchan review movie ikkis agastya nanda dharmendra big b got emotional

Ikkis First Review: 'अगस्त्य पर नजरें टिक जाती हैं', 'इक्कीस' देखकर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कही ये बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 23 Dec 2025 10:38 AM IST
विज्ञापन
सार

Amitabh Bachchan Reviews Movie Ikkis: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस पर अपना रिव्यू साझा किया है। नाना अमिताभ अपने नाती को फिल्म में देखकर काफी भावुक हो गए।

amitabh bachchan review movie ikkis agastya nanda dharmendra big b got emotional
फिल्म इक्कीस पर अमिताभ बच्चन - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी नाती अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ देखने के बाद भावनाएं साझा कीं। बिग बी फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गए और उनकी फीलिंग्स साफ तौर पर छलक पड़ीं। उन्होंने इसे केवल एक नाना की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि सिनेमा को गंभीरता से देखने वाले दर्शक की राय बताया।
Trending Videos


फिल्म 'इक्कीस' पर क्या बोले अमिताभ?
'इक्कीस' भारतीय सेना के जांबाज अफसर सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के असाधारण जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा है। यह फिल्म उस वीर सैनिक की कहानी कहती है, जिन्हें 1971 के भारत-पाक युद्ध में अद्भुत साहस दिखाने के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। खास बात यह है कि अरुण खेतरपाल भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे। फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है और यह 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह खबर भी पढ़ें: भीड़ की बदसलूकी के बाद पहली बार स्पॉट हुईं सामंथा रुथ प्रभु, एयरपोर्ट पर उतरते ही पति राज निदिमोरु ने किया पिक

अमिताभ ने ब्लॉग के जरिए दिया रिव्यू 
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए फिल्म देखने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने लिखा कि अगस्त्य को स्क्रीन पर देखकर उनके मन में बीते वर्षों की कई यादें एक साथ उमड़ पड़ीं- जन्म से लेकर बड़े होने तक का सफर। लेकिन इन भावनाओं से अलग, उन्होंने अगस्त्य के अभिनय की भी खुलकर सराहना की। बिग बी के मुताबिक, अगस्त्य का अभिनय परिपक्व, सधा हुआ और पूरी तरह किरदार में ढला हुआ है। उन्होंने कहा कि अगस्त्य ने अरुण खेतरपाल के किरदार को बिना किसी बनावट के निभाया है, जो सीधे दिल तक पहुंचता है।



बिग बी ने यह भी कहा कि जब अगस्त्य फ्रेम में होते हैं, तो दर्शक अनायास ही सिर्फ उन्हें देखने लगते हैं। उनके अनुसार, यह किसी पारिवारिक रिश्ते की वजह से कही गई बात नहीं है, बल्कि एक अनुभवी दर्शक की ईमानदार प्रतिक्रिया है। फिल्म की कहानी, लेखन और निर्देशन को भी उन्होंने लगभग बेदाग बताया और कहा कि फिल्म खत्म होने के बाद आंखें गर्व और खुशी के आंसुओं से भर जाती हैं।

सिमर भाटिया भी आएंगी नजर 
फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता है। अगस्त्य नंदा के साथ इसमें सिमर भाटिया भी नजर आएंगी, जो अभिनेता अक्षय कुमार की भांजी हैं और इस फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। इसके अलावा दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को भी इस फिल्म में मरणोपरांत देखा जाएगा। बताया जाता है कि धर्मेंद्र की इच्छा थी कि इस फिल्म को भारत और पाकिस्तान- दोनों देशों के लोग देखें, ताकि युद्ध के पीछे छिपे मानवीय और भावनात्मक पहलू सामने आ सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed