‘एनिमल’ के बाद अब दूसरे पार्ट में भी नजर आएगी ये एक्ट्रेस, खुद किया कंफर्म; रणबीर के साथ होगा अहम रोल
Animal Park Movie Casting: रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट ‘एनमिल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। अब ‘एनिमल’ का हिस्सा रही, इस एक्ट्रेस ने फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर अहम जानकारी दी है। जानिए कौन है ये एक्ट्रेस जिसने कंफर्म की अपनी कास्टिंग…
विस्तार
रणबीर कपूर की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ तमाम आलोचनाओं के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। मेकर्स ने पहली फिल्म के अंत में ही फिल्म के दूसरे पार्ट ‘एनिमल पार्क’ की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की कास्ट और कहानी को लेकर कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब फिल्म से जुड़ी इस अभिनेत्री ने ‘एनिमल पार्क’ में अपनी भूमिका की पुष्टि की है। अभिनेत्री ने ये कंफर्म किया है कि वो ‘एनिमल पार्क’ का हिस्सा हैं। जानिए कौन है ये अभिनेत्री…
‘एनिमल पार्क’ का हिस्सा होंगी सलोनी बत्रा
‘एनिमल’ में रणबीर कपूर की बड़ी बहन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सलोनी बत्रा हाल ही में अमेजन एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'भय' में नजर आई हैं। अब जूम के साथ हालिया बातचीत में सलोनी बत्रा ने रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल पार्क’ को लेकर बात की। इस दौरान अभिनेत्री ने कंफर्म किया कि वो ‘एनिमल पार्क’ का हिस्सा होंगी। अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ‘एनिमल 2’ में जरूर रहूंगी। लोगों को ‘एनिमल’ पसंद आई थी, इसलिए मेकर्स एंटरटेनमेंट और एक्शन के लिए इस तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं। यह बॉक्स ऑफिस के लिए और हमारे लिए भी अच्छा है।
उतार-चढ़ाव भरा रहा इंडस्ट्री में सफर
इस दौरान सलोनी ने इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि यह उतार-चढ़ाव भरी सीखों का सिलसिला रहा है। यह कोई आसान और सीधा रास्ता नहीं रहा है। मेरा मानना है कि जीवन सबके लिए ऐसा ही होता है। क्योंकि हम उस तरह के माहौल से नहीं आते, इसलिए हमें अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो कभी-कभी काफी डरावनी होती हैं। मैंने इस सफर में बहुत कुछ सीखा है।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘तुम हमेशा से एक स्टार थे’, अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने ऐसे लुटाया प्यार; साझा की अनदेखी तस्वीरें
मुंबई आकर मुझे मेरा मकसद मिल गया
एक्ट्रेस ने आगे अपनी जर्नी को लेकर कहा कि मुझे इस प्रक्रिया से गुजरकर खुशी हुई क्योंकि इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मुंबई आकर मुझे अपना असली मकसद मिल गया। मैं तो कभी अभिनेत्री बनना भी नहीं चाहती थी। मेरा बैकग्राउंड डिजाइन का है। जब भी मैं काम करती हूं, मुझे हमेशा अपने पहले दिन का वो एहसास याद आता है जब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया था। मैं आगे बढ़ते रहना चाहती हूं, चाहे कोई भी मुझे जीवन में कितना भी निराश क्यों न करे। यह मुश्किल है। यह मानसिक रूप से थकाने वाला है।