सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shekhar Suman Meet With Lyricist Javed Akhtar Says We Did Not Discuss Whether God Exist Or Not

‘हमें फर्क नहीं ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं’, शेखर सुमन ने की जावेद अख्तर से मुलाकात; इस बात ने खींचा ध्यान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 23 Dec 2025 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार

Shekhar Suman With Javed Akhtar: अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर से मुलाकात की। शेखर ने इसका वीडियो शेयर किया है। लेकिन इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जो अब सबका ध्यान खींच रहा है। जानिए शेखर सुमन ने ऐसा क्या लिखा…

Shekhar Suman Meet With Lyricist Javed Akhtar Says We Did Not Discuss Whether God Exist Or Not
शेखर सुमन और जावेद अख्तर - फोटो : इंस्टाग्राम-@shekhusuman और सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपने जोक्स और सटायर के लिए मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर से मुलाकात की। ये मुलाकात दोनों की अचानक एक कार्यक्रम के दौरान हुई। शेखर सुमन ने अब जावेद अख्तर के साथ मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें दोनो गर्मजोशी से मिल रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए शेखर सुमन ने ऐसा कैप्शन लिखा है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है।

Trending Videos

बस एक साधारण बैठक
शेखर सुमन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, वो किसी सेट या किसी कार्यक्रम के बाहर के दौरान का लगता है। वीडियो में एक गोल्फ कार्ट नजर आ रही, जिसके पास जावेद अख्तर खड़े हैं। जबकि पीछे कैंप बने भी दिख रहे हैं। वीडियो में शेखर सुमन चलते हुए जावेद अख्तर के पास पहुंचते हैं। फिर दोनों में कुछ बात होती है और ठहाके लगते हैं। इसके बाद शेखर सुमन गर्मजोशी से जावेद अख्तर से मिलते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा, ‘हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं।’ इसके साथ ही शेखर सुमन ने कैप्शन में लिखा, ‘कोई तर्क नहीं, कोई बहस नहीं, कोई आध्यात्मिक ज्ञान की बात नहीं, बस एक सामान्य सी बैठक।’

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Shekhar Suman (@shekhusuman)


 

भगवान के अस्तित्व से जुड़ी बहस में शामिल हुए थे जावेद अख्तर
शेखर सुमन के कैप्शन ने इसलिए सबका ध्यान खींचा क्योंकि हाल ही में जावेद अख्तर एक बहस में शामिल हुए थे जिसका शीर्षक था ‘क्या भगवान का अस्तित्व है या नहीं? (Does God Exist)’ अब शेखर सुमन ने इसी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि हमने इस बारे में कोई बात नहीं की। दरअसल, जावेद अख्तर खुद को नास्तिक मानते हैं। यही कारण है कि वो इस बहस में भी शामिल हुए थे। जबकि शेखर सुमन भी भगवान को लेकर अपना अलग मत रखते हैं। इसीलिए शेखर सुमन ने यहां ये कंफर्म किया कि ये उनकी जावेद अख्तर से सिर्फ एक साधारण मुलाकात थी।

यह खबर भी पढ़ेंः ‘एनिमल’ के बाद अब दूसरे पार्ट में भी नजर आएगी ये एक्ट्रेस, खुद किया कंफर्म; रणबीर के साथ होगा अहम रोल

‘हीरामंडी’ में नजर आए थे शेखर सुमन
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेखर सुमन आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे। इस सीरीज में उनके काम की तारीफ भी हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed