‘हमें फर्क नहीं ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं’, शेखर सुमन ने की जावेद अख्तर से मुलाकात; इस बात ने खींचा ध्यान
Shekhar Suman With Javed Akhtar: अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर से मुलाकात की। शेखर ने इसका वीडियो शेयर किया है। लेकिन इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जो अब सबका ध्यान खींच रहा है। जानिए शेखर सुमन ने ऐसा क्या लिखा…
विस्तार
अपने जोक्स और सटायर के लिए मशहूर अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर से मुलाकात की। ये मुलाकात दोनों की अचानक एक कार्यक्रम के दौरान हुई। शेखर सुमन ने अब जावेद अख्तर के साथ मुलाकात का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें दोनो गर्मजोशी से मिल रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए शेखर सुमन ने ऐसा कैप्शन लिखा है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है।
बस एक साधारण बैठक
शेखर सुमन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, वो किसी सेट या किसी कार्यक्रम के बाहर के दौरान का लगता है। वीडियो में एक गोल्फ कार्ट नजर आ रही, जिसके पास जावेद अख्तर खड़े हैं। जबकि पीछे कैंप बने भी दिख रहे हैं। वीडियो में शेखर सुमन चलते हुए जावेद अख्तर के पास पहुंचते हैं। फिर दोनों में कुछ बात होती है और ठहाके लगते हैं। इसके बाद शेखर सुमन गर्मजोशी से जावेद अख्तर से मिलते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शेखर सुमन ने लिखा, ‘हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ईश्वर का अस्तित्व है या नहीं।’ इसके साथ ही शेखर सुमन ने कैप्शन में लिखा, ‘कोई तर्क नहीं, कोई बहस नहीं, कोई आध्यात्मिक ज्ञान की बात नहीं, बस एक सामान्य सी बैठक।’
भगवान के अस्तित्व से जुड़ी बहस में शामिल हुए थे जावेद अख्तर
शेखर सुमन के कैप्शन ने इसलिए सबका ध्यान खींचा क्योंकि हाल ही में जावेद अख्तर एक बहस में शामिल हुए थे जिसका शीर्षक था ‘क्या भगवान का अस्तित्व है या नहीं? (Does God Exist)’ अब शेखर सुमन ने इसी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि हमने इस बारे में कोई बात नहीं की। दरअसल, जावेद अख्तर खुद को नास्तिक मानते हैं। यही कारण है कि वो इस बहस में भी शामिल हुए थे। जबकि शेखर सुमन भी भगवान को लेकर अपना अलग मत रखते हैं। इसीलिए शेखर सुमन ने यहां ये कंफर्म किया कि ये उनकी जावेद अख्तर से सिर्फ एक साधारण मुलाकात थी।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘एनिमल’ के बाद अब दूसरे पार्ट में भी नजर आएगी ये एक्ट्रेस, खुद किया कंफर्म; रणबीर के साथ होगा अहम रोल
‘हीरामंडी’ में नजर आए थे शेखर सुमन
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेखर सुमन आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे। इस सीरीज में उनके काम की तारीफ भी हुई थी।