सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Saiyaara Star Aneet Padda Pens A Heartfelt Note On Ahaan Panday Birthday Showing Her Love With Unseen Photos

‘तुम हमेशा से एक स्टार थे’, अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने ऐसे लुटाया प्यार; साझा की अनदेखी तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 23 Dec 2025 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार

Aneet Padda Wishes To Ahaan Panday: ‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान पांडे और अनीत पड्डा के अफेयर की चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच अब अनीत पड्डा ने अहान के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है। जानिए अनीत ने अहान के लिए ऐसा क्या लिखा…

Saiyaara Star Aneet Padda Pens A Heartfelt Note On Ahaan Panday Birthday Showing Her Love With Unseen Photos
अहान पांडे और अनीत पड्डा - फोटो : इंस्टाग्राम-@aneetpadda_
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोहित सूरी की ‘सैयारा’ को मिली अपार सफलता के बाद अनीत पड्डा और अहान पांडे रातों-रात स्टार बन गए। इसके बाद दोनों सितारों को अक्सर साथ में ही देखा जाता है। खबरें ये भी आईं कि दोनों का अफेयर चल रहा है। हालांकि, कपल ने इन पर कोई रिएक्ट नहीं दिया और खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताया। अब अनीत पड्डा ने अहान के जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला लंबा सा नोट लिखा है। साथ ही कई अनदेखी तस्वीरें भी साझा की हैं।

Trending Videos

मैंने भविष्य देखा है…
अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पहली हीरोइन अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर अहान के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। साथ ही अनीत ने अहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए एक लंबा सा प्यारा नोट भी लिखा है। अनीत ने यह भी बताया कि अहान पांडे उनके लिए कितने खास हैं और उनकी दिवंगत दादी को उनके जीवन की बेमिसाल उपलब्धियों पर गर्व रहा होगा। अपने नोट की शुरुआत में अनीत ने लिखा कि मैंने भविष्य देखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद उन्होंने लिखा, ‘मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम खुलकर हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने आसपास की दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को निहारते हुए उसको पौधों को पानी देते हुए निहारती हैं। मैंने तुम्हारी नोटबुक में लिखे हुए वो शब्द देखे हैं, जिनमें एक अनोखे, शानदार और जादुई दिमाग के विचार बसे हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस के बदलते हुए रंग, जो साधारण चीजों में भी सुंदरता की तलाश में हैं। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है।’
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)


 

अहान के बारे में पूछते हैं अनीत के माता-पिता
अनीत ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘मैंने अपने माता-पिता को तुम पर गहरा भरोसा करते देखा है। हर वीडियो कॉल पर प्यार से भरे हुए जब वे पूछते हैं, ‘अहां किवे ऐ? ठीक है ना?’ मैंने डियान आंटी को हर बार रोते देखा है जब वो उस पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखती हैं। अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा, उस इंसान पर गर्व और अविश्वास का मिला-जुला भाव, जिसे उन्होंने पाला-पोसा। मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर दिन बिताते देखा है।
मैंने सिक्योरिटी गार्ड को दोपहर ठीक 2 बजे तुमसे अपनी रोजाना की बातचीत का इंतजार करते देखा है। मैंने दुनिया को तुम्हें निहारते हुए देखा है, इससे पहले कि उसे पता चले कि क्यों। इससे पहले कि उसे फिल्मी पर्दे पर अपना सैयारा मिले। तुम हमेशा से एक स्टार थे, दादी को हमेशा तुम पर गर्व था। मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देख रही हूं। सब कुछ सच होने के लिए तैयार है। जन्मदिन मुबारक हो अहाना, मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। दुनिया को अपना उपहार देने के लिए धन्यवाद।’

Saiyaara Star Aneet Padda Pens A Heartfelt Note On Ahaan Panday Birthday Showing Her Love With Unseen Photos
अहान पांडे, अनीत पड्डा और अहान की दादी - फोटो : इंस्टाग्राम-@aneetpadda_

अनीत ने दिखाईं अनदेखी झलकियां
अनीत ने अपनी पोस्ट में कई अनदेखी फोटोज और वीडियोज भी साझा किए हैं। एक तस्वीर में छोटे से अहान अपनी दिवंगत दादी के साथ पोज दे रहे हैं। एक वीडियो में अहान एक बिल्ली के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अहान और अनीत एक-दूसरे पर प्यार जता रहे हैं। जबकि एक तस्वीर में दोनों की पीठ दिख रही है। इस फोटो सीरीज में एक तस्वीर अहान के मंदिर में होने के दौरान की है। वहीं एक तस्वीर सैयारा फिल्म के सेट की है।

अहान ने दिया रिप्लाई
अनीत पड्डा का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। अनीत के इस प्यारे से नोट और पोस्ट पर अहान पांडे ने भी रिप्लाई दिया है। अहान ने कमेंट में लिखा, ‘इसे पढ़ने के बाद जो एहसास हुआ, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।’



यह खबर भी पढ़ेंः 9 साल बाद 'भाबीजी घर पर हैं' में लौटीं शिल्पा शिंदे, बोलीं- 'सेट पर खुद को कैमरे में देखने की हिम्मत नहीं हुई'

बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ ने की शानदार कमाई
‘सैयारा’ की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। फिल्म ने 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया और अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ एक रोमांटिक लव स्टोरी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed