बेटी आराध्या संग न्यू ईयर मनाने निकले अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
Abhishek-Aishwarya Spotted At Airport: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। कपल को न्यू ईयर के लिए वेकेशन पर जाते हुए देखा गया।
विस्तार
एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे
एयरपोर्ट पर तीनों का अंदाज बेहद स्टाइलिश लेकिन कम्फर्टेबल रहा। ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या तीनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच लिया। हमेशा की तरह ऐश्वर्या ने पैपराजी की मौजूदगी को सहजता से हैंडल किया और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर अभिवादन किया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर बच्चन फैमिली छुट्टियां मनाने के लिए कहां गई है।
एनुअल डे पर भी दिखे साथ
इस ट्रिप से कुछ ही दिन पहले बच्चन परिवार एक और खास मौके पर साथ नजर आया था। 18 दिसंबर को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। इसी कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या का परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे। इस दौरान ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी उनके साथ मौजूद थीं, जिससे यह पल और भी भावुक और खास बन गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि अभिषेक और ऐश्वर्या एक साथ स्कूल परिसर में पहुंचे। दोनों ने बेहद सादा लेकिन एलिगेंट लुक चुना था। अभिषेक ने ब्लू को-ऑर्ड सेट पहना था, जो कैजुअल होने के साथ-साथ क्लासी भी लग रहा था, जबकि ऐश्वर्या ब्लैक सलवार सूट में अपनी सिग्नेचर ग्रेस के साथ नजर आईं।
अमिताभ ने साझा किया ब्लॉग
इस शाम को और भी खास बना अमिताभ बच्चन का वह भावुक रिएक्शन, जो उन्होंने बाद में अपने ब्लॉग के जरिए साझा किया। उन्होंने अपनी पोती आराध्या को स्टेज पर परफॉर्म करते देखने के अनुभव को बेहद खास बताया और बच्चों की मासूमियत और माता-पिता की मौजूदगी में उनके आत्मविश्वास पर दिल से बात लिखी। अमिताभ बच्चन के शब्दों में एक दादा का गर्व और भावनात्मक जुड़ाव साफ झलक रहा था।