Danish Pandor: इस हसीना को डेट कर रहे हैं 'धुरंधर' के उजैर बलोच, बर्थडे पर हुआ लव लाइफ का खुलासा! जानिए कैसे?
Danish Pandor Rumoured Girlfriend: अभिनेता दानिश पंडोर इन दिनों फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उन्होंने अक्षय खन्ना के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभाया है। आज उनके जन्मदिन पर उनकी लव लाइफ को लेकर अपडेट सामने आया है।
विस्तार
फिल्म 'धुरंधर' में रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के भाई उजैर बलोच का खूंखार किरदार एक्टर दानिश पंडोर ने निभाया। आज 22 दिसंबर को वे अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर फैंस को उनकी लव लाइफ को लेकर हिंट मिला है। दरअसल, वे बॉलीवुड की एक चर्चित एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। जानिए कौन है वो?
बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट से मिली डेटिंग की खबरों को हवा
दानिश पंडोर के लिंकअप की खबरें सामने आई हैं। उनका नाम एक्ट्रेस आहना कुमरा से जोड़ा जा रहा है। दरअसल, आज आहना ने दानिश के जन्मदिन पर बेहद स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। उनके कैप्शन पर यूजर्स की नजरें ठहर गई हैं। इसके बाद दोनों की डेटिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
'तुम्हें वो सब मिले, जो दिल चाहता है'
आहना कुमरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और दानिश की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'जिन्हें मैं जानती हूं, उनमें सबसे दयालु शख्स। हैप्पी हैप्पी बर्थडे DP। मुझे उम्मीद है और मैं दुआ करती हूं कि तुम्हें वह सब कुछ मिले जो तुम्हारा दिल चाहता है। ईश्वर करें जिंदगी हमेशा तुम्हारे साथ अच्छी रहे और तुम्हें वह सारा प्यार, सफलता और खुशी मिले, जिसके तुम हकदार हो। हमेशा तुम्हारे लिए शुभकामनाएं। यह साल 'धुरंधर' रहे डैनी बॉय'।
दानिश ने कहा शुक्रिया
आहना के पोस्ट पर दानिश ने रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा है, 'शुक्रिया मेरी शानदार आहना। इतना प्यार भरा मैसेज लिखा है। मिलकर बिल्कुल यही चीज रिपीट कर देना एक बार फिर'। इसके साथ एक्टर ने हार्ट इमोजी और किस इमोजी भी बनाए हैं। आहना के पोस्ट पर सेलेब्स के भी रिएक्शन आए हैं।