भाई अहान के जन्मदिन पर अनन्या पांडे ने बरसाया प्यार, मां डीन ने भी साझा की बचपन की तस्वीरें
Ananya Panday Wishes Ahaan Panday Birthday: अहान पांडे के जन्मदिन पर बहन अनन्या पांडे ने एक प्यारी-सी वीडियो साझा करते हुए बधाई दी है। अहान की मां डीन ने भी पोस्ट के जरिए बेटे को विश किया है।
विस्तार
अहान के साथ अनन्या ने साझा की तस्वीर
अहान की बहन और अभिनेत्री अनन्या पांडे का प्यार भरा संदेश फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अनन्या ने बचपन की एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए अहान के लिए अपने जज्बात खुलकर जाहिर किए। उन्होंने अपने भाई पर गर्व महसूस करने की बात कही। अनन्या का यह पोस्ट सामने आते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को दिल और प्यार वाले इमोजी से भर दिया। अनन्या ने वीडियो साझा करते हुए लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मेरी जिंदगी। मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी ज्यादा गर्व महसूस करती हूं।' अनन्या के अलावा अहान की मां डीन पांडे ने भी बेटे को प्यार दिया है।
यह खबर भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ के ‘शरारत’ गाने के लिए तमन्ना भाटिया को किया गया रिजेक्ट? अब कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने बताई सच्चाई
मां डीन पांडे ने भी किया विश
वहीं अहान की मां डीन पांडे ने भी बेटे के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी और प्यारी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में अहान के बचपन से लेकर उनके आज तक के सफर की झलक दिखी। डीन ने अपने बेटे को जिंदगी में हमेशा खुद जैसा बने रहने की सीख दी और बताया कि अहान बचपन से ही दूसरों से अलग और खास रहा है। एक मां के शब्दों में छुपा गर्व और भावनाएं फैंस को भी भावुक कर गईं। अहान की चाची और अनन्या की मां भावना पांडे ने भी इस पोस्ट पर प्यार लुटाया, वहीं अभिनेता बॉबी देओल समेत कई सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी के जरिए शुभकामनाएं दीं।
अनीत ने भी अहान के जन्मदिन को बनाया खास
इस खास मौके पर आहान की 'सैयारा' को-स्टार अनीत पड्डा का संदेश भी काफी चर्चा में रहा। उन्होंने अहान के लिए एक खूबसूरत और भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने उनके व्यक्तित्व, सोच और दुनिया को देखने के नजरिए की तारीफ की। अनीत ने अपने शब्दों में अहान को एक ऐसा इंसान बताया जो छोटी-छोटी चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेता है और जिसकी मौजूदगी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आती है।