‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के फैन हुए रामगोपाल वर्मा, रहमान डकैत की भूमिका के लिए जमकर की तारीफ; कही यह बात
Ram Gopal Varma Praises Akshaye Khanna: निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर ‘धुरंधर’ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। इस बार निर्देशक ने अभिनेता अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की है। जानिए रामू ने अक्षय के लिए क्या कुछ कहा…
विस्तार
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ लगातार प्रशंसा बटोर रही है। फिल्म को दर्शकों से लेकर सिनेमा जगत के कई दिग्गज तक सराह रहे हैं। इसी क्रम में खुदरंग निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने भी कुछ दिन पहले ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की थी। लेकिन ऐसा लगता है कि रामगोपाल वर्मा अभी ‘धुरंधर’ की तारीफ करने से थके नहीं हैं। अब उन्होंने एक बार फिर ‘धुरंधर’ को लेकर एक्स पर पोस्ट की है। इस बार उन्होंने अभिनेता अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की है।
रामू ने की अक्षय की खुलकर तारीफ
निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर ‘धुरंधर’ की तारीफ की है। इस बार उन्होंने अभिनेता अक्षय खन्ना के फिल्म में अभिनय की जमकर सराहना की है। रामू ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। अपनी इस पोस्ट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा, ‘आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के हर शॉट में अक्षय खन्ना ऐसे दिखते हैं मानो वो असल जिंदगी से बाहर निकल रहे हों। जबकि ज्यादातर अभिनेता मेकअप वैन से निकले हुए लगते हैं।’ कई दिग्गजों के अक्षय खन्ना की तारीफ करने के बाद अब रामगोपाल वर्मा भी अक्षय खन्ना के अभिनय के फैन हो गए हैं।
In every shot of @AdityaDharFilms ‘s #Dhurandhar , #AkshayeKhanna looks like he’s stepping out of life , unlike most actors who look like they stepped out of a make up van
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 23, 2025
इससे पहले भी ‘धुरंधर’ की तारीफ कर चुके हैं रामगोपाल वर्मा
ये पहली बार नहीं है जब रामगोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ की तारीफ की हो या फिल्म के लिए कुछ लिखा हो। इससे पहले भी रामगोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए एक लंबा सा पोस्ट एक्स पर साझा किया था। इसमें रामू ने ‘धुरंधर’ को भारतीय सिनेमा में बदलाव लाने वाली एक फिल्म बताया था, जो भारत में सिनेमा के एक नई भविष्य की शुरुआत करती है। रामू ने कहा था कि ‘धुरंधर’ के जरिए आदित्य धर ने अकेले ही भारतीय सिनेमा का भविष्य बदल दिया। चाहें वो बॉलीवुड या दक्षिण।
DHURANDHAR is not a film , it is a QUANTUM LEAP in INDIAN CINEMA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 19, 2025
I believe that @AdityaDharFilms has completely and single handedly changed the future of Indian cinema , be it north or south ..That’s because Duradhar is not just a film.. it is a quantum leap
What Dhurandhar…
रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं अक्षय
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर में अक्षय खन्ना ने बलूच नेता और अंडरवर्ल्ड डॉन रहमान डकैत का किरदार निभाया है। असल जिंदगी से प्रेरित इस किरदार में अक्षय खन्ना ने शानदार काम किया है। उनके अभिनय की तारीफ सिनेमा के कई दिग्गजों ने की है। अब रामगोपाल वर्मा का भी नाम उन दिग्गजों में शामिल हो गया है।