सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ram Gopal Varma Praises Akshaye Khanna In Dhurandhar As Rehman Dakait He Looks Like He Is Stepping Out Of Life

‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के फैन हुए रामगोपाल वर्मा, रहमान डकैत की भूमिका के लिए जमकर की तारीफ; कही यह बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 23 Dec 2025 02:19 PM IST
सार

Ram Gopal Varma Praises Akshaye Khanna: निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर ‘धुरंधर’ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। इस बार निर्देशक ने अभिनेता अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की है। जानिए रामू ने अक्षय के लिए क्या कुछ कहा…

विज्ञापन
Ram Gopal Varma Praises Akshaye Khanna In Dhurandhar As Rehman Dakait He Looks Like He Is Stepping Out Of Life
रामगोपाल वर्मा और अक्षय खन्ना - फोटो : एक्स@RGVzoomin और सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’ लगातार प्रशंसा बटोर रही है। फिल्म को दर्शकों से लेकर सिनेमा जगत के कई दिग्गज तक सराह रहे हैं। इसी क्रम में खुदरंग निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने भी कुछ दिन पहले ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की थी। लेकिन ऐसा लगता है कि रामगोपाल वर्मा अभी ‘धुरंधर’ की तारीफ करने से थके नहीं हैं। अब उन्होंने एक बार फिर ‘धुरंधर’ को लेकर एक्स पर पोस्ट की है। इस बार उन्होंने अभिनेता अक्षय खन्ना की जमकर तारीफ की है।

Trending Videos

रामू ने की अक्षय की खुलकर तारीफ
निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर ‘धुरंधर’ की तारीफ की है। इस बार उन्होंने अभिनेता अक्षय खन्ना के फिल्म में अभिनय की जमकर सराहना की है। रामू ने इसको लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया। अपनी इस पोस्ट में रामगोपाल वर्मा ने लिखा, ‘आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के हर शॉट में अक्षय खन्ना ऐसे दिखते हैं मानो वो असल जिंदगी से बाहर निकल रहे हों। जबकि ज्यादातर अभिनेता मेकअप वैन से निकले हुए लगते हैं।’ कई दिग्गजों के अक्षय खन्ना की तारीफ करने के बाद अब रामगोपाल वर्मा भी अक्षय खन्ना के अभिनय के फैन हो गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

इससे पहले भी ‘धुरंधर’ की तारीफ कर चुके हैं रामगोपाल वर्मा
ये पहली बार नहीं है जब रामगोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ की तारीफ की हो या फिल्म के लिए कुछ लिखा हो। इससे पहले भी रामगोपाल वर्मा ने ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए एक लंबा सा पोस्ट एक्स पर साझा किया था। इसमें रामू ने ‘धुरंधर’ को भारतीय सिनेमा में बदलाव लाने वाली एक फिल्म बताया था, जो भारत में सिनेमा के एक नई भविष्य की शुरुआत करती है। रामू ने कहा था कि ‘धुरंधर’ के जरिए आदित्य धर ने अकेले ही भारतीय सिनेमा का भविष्य बदल दिया। चाहें वो बॉलीवुड या दक्षिण। 
 

 

रहमान डकैत के किरदार में नजर आए हैं अक्षय
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर में अक्षय खन्ना ने बलूच नेता और अंडरवर्ल्ड डॉन रहमान डकैत का किरदार निभाया है। असल जिंदगी से प्रेरित इस किरदार में अक्षय खन्ना ने शानदार काम किया है। उनके अभिनय की तारीफ सिनेमा के कई दिग्गजों ने की है। अब रामगोपाल वर्मा का भी नाम उन दिग्गजों में शामिल हो गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed