पिता सुरिंदर की 100वीं जयंती पर इमोशनल हुए अनिल कपूर, लिखी दिल की बात; तस्वीरों के जरिए जाहिर किया प्यार
Anil Kapoor Father Surinder Kapoor: अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर की आज जयंती है। इस भावुक दिन पर अनिल ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर पिता को याद किया है।
विस्तार
अनिल कपूर के दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर की आज 100वीं जयंती है। आज का दिन अनिल के लिए काफी इमोशनल है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता की कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं। ज्यादातर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ अनिल ने पिता की याद में एक प्यारा नोट भी लिखा है।
अनिल का इमोशनल पोस्ट
अनिल कपूर ने आज अपने पिता सुरिंदर कपूर की 100वीं जयंती पर इंस्टाग्राम पर कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं, जिनमें अनिल और बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अनिल ने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे पापा जी की 100वीं जयंती है। उन्हीं की वजह से मैंने पहली बार सफल अभिनेता बनने का सपना देखा था।'
अनिल का ख्वाब
अनिल ने आगे लिखा, 'मेरा बस यही ख्वाब था कि एक दिन वे मुझे एक बड़ा स्टार बनते देखेंगे- एक कामयाब एक्टर जो उनके बैनर के नीचे फिल्में बनाएगा। उनकी कृपा और मार्गदर्शन के बिना 'वो 7 दिन' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में कभी बन ही नहीं पातीं।
अनिल को खलती है पिता की कमी
अनिल ने आगे लिखा, 'उनकी सादगी, ईमानदारी और मजबूत विश्वास ने मेरे जीवन के हर कदम को आकार दिया। उनकी कमी मुझे बहुत खलती है, लेकिन उनके सपने और सिखाई हुई बातें हर दिन मेरे साथ रहती हैं। जन्मदिन मुबारक हो पापा। आप मेरे मार्गदर्शक थे, हैं और हमेशा रहेंगे।'
अनिल की पोस्ट पर संजय का कमेंट
अनिल की इस पोस्ट पर हर कोई कमेंट कर अपना प्यार जता रहा है। अनिल के भाई और पिता सुरिंदर कपूर के छोटे बेटे संजय कपूर ने लिखा, 'पापा, आपकी बहुत याद आती है।' वहीं संजय की पत्नी महीप कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए। अनिल की इस पोस्ट पर कई फैंस ने लाल दिल वाले इमोजी बनाया है।
अनिल कपूर 2023 में 'एनिमल', 2024 में 'फाइटर' और 2025 में 'वॉर 2' जैसी फिल्मों में नजर आए। अब वह जल्द ही सुरेश त्रिवेणी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूबेदार' में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बहरहाल, अनिल इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। कथित तौर पर इस फिल्म के अलावा वह 'धमाका 4' और 'Savi' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।