सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Anil Kapoor remembers father Surinder Kapoor on his 100th birth anniversary

पिता सुरिंदर की 100वीं जयंती पर इमोशनल हुए अनिल कपूर, लिखी दिल की बात; तस्वीरों के जरिए जाहिर किया प्यार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Tue, 23 Dec 2025 03:14 PM IST
सार

Anil Kapoor Father Surinder Kapoor: अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर की आज जयंती है। इस भावुक दिन पर अनिल ने एक खास पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर पिता को याद किया है।

विज्ञापन
Anil Kapoor remembers father Surinder Kapoor on his 100th birth anniversary
दिवंगत सुरिंदर कपूर और अनिल कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनिल कपूर के दिवंगत पिता सुरिंदर कपूर की आज 100वीं जयंती है। आज का दिन अनिल के लिए काफी इमोशनल है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पिता की कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं। ज्यादातर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें हैं। इन शानदार तस्वीरों के साथ अनिल ने पिता की याद में एक प्यारा नोट भी लिखा है।

Trending Videos

अनिल का इमोशनल पोस्ट
अनिल कपूर ने आज अपने पिता सुरिंदर कपूर की 100वीं जयंती पर इंस्टाग्राम पर कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं, जिनमें अनिल और बोनी कपूर भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अनिल ने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे पापा जी की 100वीं जयंती है। उन्हीं की वजह से मैंने पहली बार सफल अभिनेता बनने का सपना देखा था।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)


विज्ञापन
विज्ञापन

अनिल का ख्वाब
अनिल ने आगे लिखा, 'मेरा बस यही ख्वाब था कि एक दिन वे मुझे एक बड़ा स्टार बनते देखेंगे- एक कामयाब एक्टर जो उनके बैनर के नीचे फिल्में बनाएगा। उनकी कृपा और मार्गदर्शन के बिना 'वो 7 दिन' और 'मिस्टर इंडिया' जैसी फिल्में कभी बन ही नहीं पातीं।

अनिल को खलती है पिता की कमी
अनिल ने आगे लिखा, 'उनकी सादगी, ईमानदारी और मजबूत विश्वास ने मेरे जीवन के हर कदम को आकार दिया। उनकी कमी मुझे बहुत खलती है, लेकिन उनके सपने और सिखाई हुई बातें हर दिन मेरे साथ रहती हैं। जन्मदिन मुबारक हो पापा। आप मेरे मार्गदर्शक थे, हैं और हमेशा रहेंगे।'

अनिल की पोस्ट पर संजय का कमेंट
अनिल की इस पोस्ट पर हर कोई कमेंट कर अपना प्यार जता रहा है। अनिल के भाई और पिता सुरिंदर कपूर के छोटे बेटे संजय कपूर ने लिखा, 'पापा, आपकी बहुत याद आती है।' वहीं संजय की पत्नी महीप कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए। अनिल की इस पोस्ट पर कई फैंस ने लाल दिल वाले इमोजी बनाया है।

अनिल कपूर का वर्कफ्रंट
अनिल कपूर 2023 में 'एनिमल', 2024 में 'फाइटर' और 2025 में 'वॉर 2' जैसी फिल्मों में नजर आए। अब वह जल्द ही सुरेश त्रिवेणी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूबेदार' में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में राधिका मदान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। बहरहाल, अनिल इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। कथित तौर पर इस फिल्म के अलावा वह 'धमाका 4' और 'Savi' जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed