गणतंत्र दिवस पर ‘जन नायकन’ को रिलीज करने की योजना बना रहे मेकर्स? कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं निगाहें
Jana Nayagan Controversy: थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स और फैंस की नजरें कोर्ट की अगली सुनवाई पर लगी हैं। हालांकि, इस बीच मेकर्स फिल्म की रिलीज की भी प्लानिंग बना रहे हैं। जानिए कब होनी है अगली सुनवाई…
विस्तार
राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होने से पहले थलापति विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही ‘जन नायकन’ फिलहाल कानूनी पचड़े में फंसी है। सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर फिल्म की रिलीज अटकी हुई है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, लेकिन वहां से मेकर्स को झटका मिला। सर्वोच्च न्यायालय ने मामला वापस मद्रास हाईकोर्ट भेज दिया। जहां 20 जनवरी को अब अगली सुनवाई होनी है। जहां अगर फैसला मेकर्स के पक्ष में आता है, तो वो फिल्म को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर फिल्म रिलीज की प्लानिंग कर रहे मेकर्स
सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जन नायकन’ के मेकर्स फिल्म को गणतंत्र दिवस के करीब रिलीज करने की सोच रहे हैं। हालांकि, ये तभी संभव है जब इससे पहले फिल्म का विवाद सुलझ जाए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामला फिरसे मद्रास हाईकोर्ट में भेजने के बाद अगली सुनवाई 20 जनवरी को होनी है। ऐसे में अगर फिल्म को कोर्ट से राहत मिलती है और फैसला मेकर्स के पक्ष में आता है, तो मेकर्स इसे 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज करने की प्लानिग कर सकते हैं। हालांकि, ये तभी संभव है जब फैसला 20 जनवरी को मेकर्स के हित में आए।
राष्ट्रीय अवकाश का फायदा उठाने की प्लानिंग
दरअसल, कई फिल्म विश्लेषक और रिपोर्ट्स में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि विजय की आखिरी फिल्म होने के नाते ‘जन नायकन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसे में मेकर्स के लिए राष्ट्रीय अवकाश से अच्छा मौका और क्या हो सकता है। यही कारण है कि मेकर्स 26 जनवरी पर नजरें लगाए हुए हैं। अगर 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में फैसला फिल्म के हित में आता है, तो मेकर्स गणतंत्र दिवस पर ‘जन नायकन’ को रिलीज करने की योजना बना सकते हैं। हालांकि, देखना ये भी होगा कि गणतंत्र दिवस सोमवार के दिन पड़ रहा है। ऐसे में मेकर्स सोमवार को फिल्म रिलीज करने की सोचते हैं या फिर उससे पहले शुक्रवार को फिल्म रिलीज करते हैं। ताकि सोमवार को छुट्टी के साथ उन्हें अतिरिक्त वीकेंड का फायदा मिल सके। हालांकि, 23 जनवरी को बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी रिलीज हो रही है।
यह खबर भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन ने जापानी में बोला ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग, टोक्यो में फिल्म की प्रीमियर पर साथ दिखीं रश्मिका मंदाना
रिलीज टलने से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म ने की थी 100 करोड़ की कमाई
विजय की फिल्मों का आमतौर पर ही काफी क्रेज देखने को मिलता है और फैंस बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं। अब जब ‘जन नायकन’ विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, तो इसको लेकर फैंस और भी उत्साहित हैं। यही कारण है कि फिल्म के एक बड़ी ओपनिंग और जबरदस्त कमाई करने की उम्मीद है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जनवरी को फिल्म की रिलीज टलने से पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की थी। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जन नायकन’ ने विदेशों में पहले दिन की एडवांस बुकिंग में लगभग 40 करोड़ रुपये और पहले वीकेंड में लगभग 60 करोड़ रुपये कमा लिए थे। लेकिन फिल्म की रिलीज टलने के बाद वैश्विक स्तर पर हुई 100 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स रातोंरात गायब हो गई, जिससे 25 देशों में रिकॉर्डतोड़ रिलीज की योजना बना रहे विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को तगड़ा झटका लगा।
एच. विनोथ ने किया है निर्देशन
एच. विनोथ द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'जन नायकन' को हिंदी में 'जन नेता' के नाम से रिलीज किया जा रहा है। यह पॉलिटिकल थ्रिलर है। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद फैंस फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए थे। फिल्म में थलापति विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है।