जन्मदिन पर विजय सेतुपति की ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर रिलीज; बिना डायलॉग दिखी प्यार, सस्पेंस-इमोशन और एक्शन की झलक
Gandhi Talks Teaser Release: विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी स्टारर ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर आज जारी हुआ है। यहां जानिए इस साइलेंट फिल्म के टीजर में क्या है खास…
विस्तार
साउथ के दिग्गज अभिनेता विजय सेतुपति आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी आगामी फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ का टीजर जारी हुआ। मेकर्स ने विजय के फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म की खासियत ये है कि यह एक साइलेंट फिल्म है। बीते दिनों फिल्म की घोषणा की गई थी। अब आज इसका टीजर सामने आया है, यहां जानिए कैसा है टीजर।
साइलेंट टीजर में छाए विजय सेतुपति
साइलेंट फिल्म होने के नाते टीजर में कोई डायलॉग नहीं। इस टीजर में फिल्म की पूरी कास्ट की झलक दिखती है, जिसमें विजय सेतुपति के अलावा अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव नजर आते हैं। टीजर की शुरुआत करप्शन से होती है, जिसमें दिखाया जाता है कि कैसे हर जगह रिश्वत चलती है। फिर वो चाहें ट्रैफिक पुलिस हो या कोई और सरकारी दफ्तर। बिना डायलॉग्स के भी इस टीजर में लव, इमोशन, एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलता है। टीजर में विजय सेतुपति अपनी अलग छाप छोड़ते हैं। साथ ही ये टीजर दर्शाता है कि फिल्म गांधी जी के मूल्यों की वर्तमान समय में क्या हालात हैं, इसको लेकर एक व्यंग्य है। फिल्म में एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया है। इतना तो जाहिर है कि ये टीजर ‘गांधी टॉक्स’ के एक शानदार फिल्म होने का संकेत देता है।
30 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
किशोर पांडुरंग बेलेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है। जाहिर है कि जब फिल्म साइलेंट है तो इसमें संगीत की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। 1 मिनट 34 सेकंड का ये टीजर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। मौन फिल्म के प्रभाव को और भी बढ़ा देता है, जिससे दर्शक हर सीन के बीच छिपे अर्थ को समझने और अनकही बातों के गहरे अर्थ को महसूस करने के लिए उत्सुक हो जाते हैं। ‘गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।