विजय सेतुपति के जन्मदिन पर 'स्लम डॉग 33 टेंपल रोड' का पोस्टर रिलीज, फैंस को पसंद आया एक्टर का स्टाइलिश अंदाज
Slumdog 33 Temple Road: विजय सेतुपति का आज 48वां जन्मदिन के। इस खास अवसर पर, निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया है। फिल्म का नाम 'स्लम डॉग 33 टेंपल रोड' है।
विस्तार
विज्ञापनविज्ञापन
'स्लम डॉग' 33 टेंपल रोड का पोस्टर रिलीज
आज फिल्म निर्माताओं ने विजय सेतुपति के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म 'स्लम डॉग 33 टेंपल रोड' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में विजय का दमदार लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। निर्माताओं ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'झुग्गी-झोपड़ियों से... एक ऐसा तूफान उठता है, बेबाक और असली जिसे कोई रोक नहीं सकता।'
'स्लमडॉग 33' के बारे में
फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ हैं। इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ और चार्मी कौर मिलकर बनाएंगे। फिल्म में विजय सेतुपति एक बहुत ताकतवर और बेबाक किरदार निभाएंगे। विजय की यह पैन-इंडिया फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी- तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम। इस फिल्म में विजय के अलावा तब्बू, संयुक्ता, दुनिया विजय, ब्रह्माजी और वीटीवी गणेश भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। हर्षवर्धन रामेश्वर संगीत निर्देशक हैं।
यह भी पढें: अर्सलान गोनी ने छीना सुजैन खान का फोन, वीडियो कॉल पर नजर आया यह एक्टर; वायरल हो गया वीडियो