सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Malavika Mohanan Reacts On Thalapathy Vijay Retirement After Jana Nayakan Says I Will Miss Him On Big Screen

‘बड़े पर्दे पर खलेगी उनकी कमी’, ‘जन नायकन’ के बाद विजय के फिल्मों से दूरी बनाने पर मालविका मोहनन ने जताया दुख

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Fri, 09 Jan 2026 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

Malavika Mohanan On Thalapathy Vijay: थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म तय तिथि पर रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन इसे विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है। अब ‘द राजा साब’ की हीरोइन मालविका मोहनन ने विजय के फिल्मों से दूरी बनाने पर दुख जताया है। जानिए उन्होंने विजय को लेकर क्या कुछ कहा…

Malavika Mohanan Reacts On Thalapathy Vijay Retirement After Jana Nayakan Says I Will Miss Him On Big Screen
मालविका मोहनन और थलापति विजय - फोटो : इंस्टाग्राम-@malavikamohanan_ और सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की रिलीज फिलहाल टल गई है। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म सेंसर सर्टिफिकेट न मिल पाने के कारण रिलीज नहीं हो सकी। फिल्म का मामला अभी भी मद्रास हाईकोर्ट में लंबित है। इस बीच अब विजय व ‘जन नायकन’ के सपोर्ट में तमिल इंडस्ट्री उतर आई है। इस बीच आज ही रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की अभिनेत्री मालविका मोहनन ने थलापति विजय को लेकर बात की है। साथ ही ‘जन नायकन’ के बाद विजय के फिल्मों से संन्यास लेने पर उन्होंने निराशा जताई है।

Trending Videos

विजय की फिल्में बनाती हैं त्योहार जैसा माहौल
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान मालविका मोहनन ने ‘जन नायकन’ के बाद विजय के सिनेमा से दूरी बनाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके सभी प्रशंसकों की तरह मुझे भी बड़े पर्दे पर उनकी कमी खलेगी। उनकी हर फिल्म रिलीज होती है, तो ऐसा लगता है जैसे कोई त्योहार हो। उनकी फिल्म रिलीज से पहले पूरे तमिलनाडु के माहौल में जबरदस्त जोश और उत्साह होता है। इसे महसूस करने के लिए आपको वास्तव में चेन्नई, तमिलनाडु में होना पड़ेगा। बहुत कम अभिनेता अपनी फिल्मों की रिलीज के समय ऐसा माहौल बना पाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

विजय कभी खुद को सुपरस्टार जैसा नहीं समझते
मालविका ने थलापति विजय के साथ ‘मास्टर’ फिल्म में काम भी किया है। विजय के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मास्टर’ में उनके साथ काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा। आपको ऐसा महसूस नहीं होता कि आप किसी बड़े सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं। वह बहुत ही प्यारे, विनम्र और एक बेहतरीन इंसान हैं और आपकी बातों को अच्छे से सुनते हैं। वह सचमुच आपके बारे में जानना चाहते हैं। वह सुनते हैं, लोगों को परखते हैं और उनकी समझ बहुत गहरी है।

Malavika Mohanan Reacts On Thalapathy Vijay Retirement After Jana Nayakan Says I Will Miss Him On Big Screen
दलपति विजय की 69वीं फिल्म का नाम 'जन नायकन' है - फोटो : इंस्टाग्राम@actorvijay

इस वजह से टली ‘जन नायकन’ की रिलीज
एच. विनोथ द्वारा निर्देशित 'जना नायकन' राजनीतिक करियर में कदम रखने से पहले विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है। यह फिल्म 9 जनवरी यानी आज ही रिलीज होनी थी। लेकिन सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला। इसके बाद मेकर्स मद्रास हाईकोर्ट गए, लेकिन अब तक वहां भी फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर कोई फैसला नहीं आया है। इस वजह से फिल्म की रिलीज फिलहाल टल गई है। मेकर्स ने एक बयान जारी कर इस बारे में बताया कि भारी मन से हम अपने सभी दर्शकों के साथ यह खबर साझा कर रहे हैं। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली 'जन नायकन' की रिलीज कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दी गई है, जिन पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

यह खबर भी पढ़ेंः विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ टली; एक्सपर्ट्स से जानें कैसे 250 स्क्रीन पलट देंगी ‘द राजा साब’ की ओपनिंग

‘द राजा साब’ में नजर आई हैं मालविका मोहनन
मालविका मोहनन प्रभास स्टारर 'द राजा साब' में नजर आई हैं। ‘द राजा साब’ आज यानी 9 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास और मालविका के अलावा निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed