‘पराशक्ति’ की रिलीज पर थिएटर के बाहर फैंस ने मनाया जश्न, रवि मोहन ने की मुलाकात; देखें वायरल वीडियो
Actor Sivakarthikeyan Movie Parashakti: आज एक्टर शिवकार्तिकेयन की दक्षिण भारतीय फिल्म 'पराशक्ति' रिलीज हुई। फैंस इस बात काे लेकर काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने थिएटर के बाहर अलग ढंग से जश्न मनाया।
विस्तार
शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन की फिल्म 'पराशक्ति' काफी समय से चर्चा में बनी है। इस फिल्म के साथ रिलीज से पहले कुछ विवाद भी जुड़े। लेकिन फिल्म आखिरकार रिलीज हुई। ऐसे में फैंस ने थिएटर के बाहर जश्न मनाया। इस मौके पर फैंस से मिलने के लिए फिल्म ‘पराशक्ति’ के एक्टर रवि मोहन भी पहुंचे। रवि मोहन को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। देखें वायरल वीडियो।
फैंस ने फिल्म के पोस्टर पर बरसाए फूल
‘पराशक्ति’ की रिलीज पर पहले दिन सिनेमा हॉल के बाहर जश्न शुरू हो गया। फैंस ने फिल्म के पोस्टर पर दूध और फूल चढ़ाए। कई लोग नाचते-गाते हुए दिखाई दिए।
#WATCH | Madurai, Tamil Nadu | Fans of movie star Sivakarthikeyan celebrate as his film 'Parasakthi' has released today pic.twitter.com/Yy8z9fQeHv
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 10, 2026विज्ञापन
रवि मोहन ने की फैंस से मुलाकात
‘पराशक्ति’ की रिलीज के मौके पर फिल्म के एक्टर रवि मोहन भी सुबह चेन्नई के एक थिएटर में पहुंचे। फैंस उन्हें देखकर बहुत खुश हुए। एक्टर ने फैंस से थोड़ी देर बात की और उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा।
#WATCH | Tamil Nadu | Actor Ravi Mohan arrives at a Chennai theatre to watch the film 'Parasakhti' released today. He was welcomed by fans gathered there. pic.twitter.com/RMDO4uOjYQ
— ANI (@ANI) January 10, 2026
‘पराशक्ति’ को सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस मिलने में हुई समस्या
पिछले कुछ दिनों शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन की 'पराशक्ति' को सेंसर से जुड़ी दिक्कतों के कारण देरी का सामना करना पड़ा था। शुक्रवार को मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड से मिले क्लीयरेंस की पुष्टि की। इस फिल्म को सुधा कोंगारा ने लिखा और निर्देशित किया है।। फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन के अलावा अथर्व और श्रीलीला जैसे चर्चित कलाकार भी नजर आए हैं।