सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Prabhas Film The Raja Saab X Review By Fans And Social Media Users

‘द राजा साब’ में फैंस को भाया प्रभास का अंदाज, क्या यूजर्स को कहानी आई पसंद? जानिए कैसी मिली प्रतिक्रिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Fri, 09 Jan 2026 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार

Prabhas Film The Raja Saab X Review: आज ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज हुई। फिल्म देखने के बाद फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के क्या रिएक्शन रहे? क्या यह फिल्म दर्शकों को अपना जादू चला पाई।

Prabhas Film The Raja Saab X Review By Fans And Social Media Users
फिल्म 'द राजा साब' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर रिलीज से पहले काफी क्रेज बना हुआ था। अब यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। क्या रहा फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर? क्या प्रभास इस बार भी अपने फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे? जानिए। 

Trending Videos


फैंस ने प्रभास के अंदाज और काॅमेडी को पसंद किया
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर फैंस पहले से एक्साइटेड थे। फिल्म देखने के बाद भी वह प्रभास की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘राजा साब एक अच्छी फिल्म है। इसका सेटअप रेगुलर फिल्मों से अलग है। कुछ जगहों पर थोड़ी धीमी होने के अलावा, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। स्क्रीन पर एनर्जेटिक प्रभास ही काफी हैं।’ एक अन्य फैन ने फिल्म काे लेकर रिव्यू देते हुए लिखा, ‘यह फिल्म वन मैन शो है।’ इसी तरह कई फैंस ने ‘द राजा साब’ में प्रभास के अंदाज, एक्शन और काॅमेडी को जमकर सराहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 
 
 

सोशल मीडिया यूजर्स को कमजोर लगी कहानी 
एक तरफ फैंस प्रभास की फिल्म को पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को बोरिंग और फ्लॉप बताया है। एक यूजर ने लिखा, ‘राजा साब पूरी तरह से फ्लॉ है। राजा साब एक बेकार, घटिया फिल्म है। इस मूवी की सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह शुरू से आखिर तक बोर करती है।’ एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने भी इसी तरह की बात लिखी। वह लिखता है, ‘यह एक डिजास्टर है। जिसमें कमजोर कहानी, कंफ्यूज डायरेक्शन, घटिया डायलॉग हैं। फिल्म में प्रभास का टैलेंट वेस्ट हो गया है। फिल्म बेवजह लंबी खींचती है। एंटरटेन करने में फेल होती है। आखिर में एक बोरिंग, भुला देने वाली टाइम-वेस्टर और एकदम बकवास फिल्म साबित होती है।’

 

 
   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed