{"_id":"6956657efb973222e40e9b5a","slug":"prabhas-movie-spirit-poster-wins-bollywood-actress-heart-katrina-kaif-kiara-advani-post-early-likes-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"प्रभास की 'स्पिरिट' के पोस्टर ने जीता सेलेब्स का दिल, कटरीना कैफ से लेकर कियारा आडवाणी ने किया पसंद","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
प्रभास की 'स्पिरिट' के पोस्टर ने जीता सेलेब्स का दिल, कटरीना कैफ से लेकर कियारा आडवाणी ने किया पसंद
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Spirit: प्रभास और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'स्पिरिट' का फर्स्ट-लुक पोस्टर नए साल की पूर्व संध्या पर रिलीज किया गया। जिसके बाद फिल्म के पोस्टर को ऑनलाइन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यहां तक की कटरीना कैफ और कियारा आडवाणी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने इसे पसंद किया।
फिल्म 'स्पिरिट'
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। इसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर इंटरनेट पर बहुत वायरल हो गया है। फैंस ने इसके एडिट्स बनाए और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। कई फिल्म स्टार्स ने सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को पसंद किया और अपनी राय दी।
Trending Videos
स्पिरिट का पोस्टर
पोस्टर में प्रभास घायल अवतार में दिख रहे हैं। उनकी पीठ पर जख्म और पट्टियां दिख रही हैं। वे शर्टलेस हैं, हाथ में शराब की बोतल है और मुंह में सिगरेट है। तृप्ति डिमरी सिगरेट जलाती दिख रही हैं। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा। अपने अजनुबाहु को देखें। नए साल 2026 की शुभकामनाएं।' इस पोस्टर ने तुरंत सबका ध्यान खींचा।
पोस्टर में प्रभास घायल अवतार में दिख रहे हैं। उनकी पीठ पर जख्म और पट्टियां दिख रही हैं। वे शर्टलेस हैं, हाथ में शराब की बोतल है और मुंह में सिगरेट है। तृप्ति डिमरी सिगरेट जलाती दिख रही हैं। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय सिनेमा। अपने अजनुबाहु को देखें। नए साल 2026 की शुभकामनाएं।' इस पोस्टर ने तुरंत सबका ध्यान खींचा।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं
कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने पोस्टर को लाइक किया। कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर, तमन्ना भाटिया और कटरीना कैफ के अलावा भी कई सेलेब्स ने इस पोस्ट को पसंद किया है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब तारीफ की। कुछ ने इसे संदीप की पिछली फिल्मों जैसा बताया, लेकिन ज्यादातर लोग उत्साहित हैं।
कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स ने पोस्टर को लाइक किया। कियारा आडवाणी, जान्हवी कपूर, तमन्ना भाटिया और कटरीना कैफ के अलावा भी कई सेलेब्स ने इस पोस्ट को पसंद किया है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी खूब तारीफ की। कुछ ने इसे संदीप की पिछली फिल्मों जैसा बताया, लेकिन ज्यादातर लोग उत्साहित हैं।
'स्पिरिट' के बारे में
'स्पिरिट' में प्रभास और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। कोरियाई एक्टर मा डोंग-सेओक (डॉन ली) के भी होने की खबर है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Spirit Poster: नए साल में प्रभास का फैंस को तोहफा; रिलीज हुआ 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर, साथ दिखी तृप्ति डिमरी..
'स्पिरिट' में प्रभास और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। कोरियाई एक्टर मा डोंग-सेओक (डॉन ली) के भी होने की खबर है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Spirit Poster: नए साल में प्रभास का फैंस को तोहफा; रिलीज हुआ 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर, साथ दिखी तृप्ति डिमरी..