नए साल पर पवन कल्याण के फैंस को मिला तोहफा, सच हुआ मेकर्स का सपना; नई फिल्म की हुई घोषणा
Pawan Kalyan New Movie: नए साल के मौके पर पवन कल्याण के फैंस के लिए पहले ही दिन खुशखबरी आई है। वो जल्द ही अपने पसंदीदा स्टार को फिर से पर्दे पर देख सकेंगे। जानिए क्या है ये नई खुशखबरी…
विस्तार
पावरस्टार कहे जाने वाले पवन कल्याण के आंध्र प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद फैंस को लगा था कि वो फिल्मों से दूरी बना लेंगे। बीच में ऐसी खबरें भी आई थीं। लेकिन अब 2026 की शुरुआत के साथ ही पवन कल्याण के फैंस को तोहफा मिला है। मेकर्स ने उनकी फिल्म की घोषणा की है।
मेकर्स ने की घोषणा
पवन कल्याण ने नए साल की शुरुआत नई फिल्म से की है। निर्माता राम तल्लूरी ने नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2026 को इस बात की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में राम ने बताया है कि पवन कल्याण ने सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित और वक्कंथम वामसी द्वारा लिखित एक फिल्म साइन की है। राम तल्लूरी ने एक्स पर लिखा, ‘मेरा सपना जैथरा रामा मूवीज (Jaithra Rama Movies ) के बैनर तले प्रोडक्शन नंबर 1 के रूप में साकार हो रहा है। हमारे प्रिय पावर स्टार (पीएसपीके) द्वारा प्रेम और आशीर्वाद से इसका नामकरण किया गया है। सुरेंद्र रेड्डी और वक्कंथम वामसी के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। सदा आभारी। सदा गौरवान्वित। यह ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है।’
With folded hands and a full heart 🙏
My dream begins as Production No.1 under #JaithraRamaMovies 🎥
Named with Love & Blessings by our beloved Power Star (PSPK) ❤️
Teaming up with Surender Reddy & Vakkantham Vamsi
Forever grateful. Forever proud.
This dream project is… — Ram Talluri (@itsRamTalluri) January 1, 2026
वक्कंथम वामसी ने भी जताई खुशी
इसके अलावा वक्कंथम वामसी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, ‘यह सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर ही नहीं है, बल्कि सबसे खुशहाल नया साल है। एकमात्र पवन कल्याण के साथ इस ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।’
It’s not just a happy new year,it’s the ‘happiest’ new year!
— Vakkantham Vamsi (@VamsiVakkantham) January 1, 2026
Proud to be a part of this dream project with the one and
only #PSPK #blessed #bestteam @PawanKalyan @itsRamTalluri @DirSurender
2025 में रिलीज हुई थीं दो फिल्में
इससे पहले साल 2025 में भी पवन कल्याण की दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। इनमें पहली फिल्म ‘हरि हर वीर मल्लु’ थी और दूसरी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ थी। ‘हरि हर वीर मल्लु’ जहां बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और फ्लॉप रही थी। वहीं ‘दे कॉल हिम ओजी’ को दर्शकों ने पसंद किया था। अब 2026 के पहले ही दिन पवन कल्याण ने अपनी नई फिल्म की घोषणा करके फैंस को तोहफा दिया है।
यह खबर भी पढ़ेंः New Year 2026: फैंस से मिले रजनीकांत, कमल हासन-चिरंजीवी और धनुष समेत इन साउथ स्टार्स ने दी नए साल की बधाई