सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Movie Reviews ›   Ikkis movie review in Hindi dharmendra Agastya nanda simar bhatia and jaideep ahlawat

Ikkis Movie Review: युद्ध को लेकर सवाल करती है 'इक्कीस', भावुक कर देंगे धर्मेंद्र; अगस्त्य भविष्य के सुपरस्टार

Akash Khare आकाश खरे
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Movie Ikkis Review: दिग्गज दिवंगत कलाकार धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म से दो नए कलाकारों अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया ने भी डेब्यू किया है। यहां जानिए कैसी है यह फिल्म? 

Ikkis movie review in Hindi dharmendra Agastya nanda simar bhatia and jaideep ahlawat
'इक्कीस' मूवी रिव्यू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Movie Review
इक्कीस
कलाकार
अगस्त्य नंदा , जयदीप अहलावत , सिमर भाटिया और धर्मेंद्र
लेखक
अरिजीत बिस्वास , श्रीराम राघवन और पूजा सुरती
निर्देशक
श्रीराम राघवन
निर्माता
दिनेश विजन और बिन्नी पड्डा
रिलीज डेट
1 जनवरी 2026
रेटिंग
3.5/5

विस्तार
Follow Us

कुछ कहानियां आपके ऊपर गहरा असर कर जाती हैं। गर्व महसूस करवाती हैं, आंसू दे जाती हैं और दिल छू जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी पर बनी फिल्म है ‘इक्कीस’। फिल्म में शुरू से लेकर अंत तक कई ऐसे सीन हैं जो आपको झकझोरते हैं। सोचने पर मजबूर करते हैं कि युद्ध क्यों होते हैं।

Trending Videos

कहानी
यह कहानी सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की हिम्मत और उनके जज्बे की है। 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में वो शहीद हो गए थे। फिल्म में अरुण की कहानी को उनके पिता ब्रिगेडियर एमएल खेत्रपाल के नजरिए से पेश किया है, जो युद्ध के 30 साल बाद पाकिस्तान जाते हैं। कहानी को कुछ इस तरह डेवलप किया गया है कि आप पहले अरुण को जानते हैं और फिर युद्ध की स्थिति और उससे गुजरने वाले फौजियों पर क्या गुजरती है वो समझते हैं। फिल्म की कहानी को सिर्फ वॉर सीन तक सीमित नहीं रखा है, इसमें इमोशंस की भी कई परतें हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Ikkis movie review in Hindi dharmendra Agastya nanda simar bhatia and jaideep ahlawat
'इक्कीस' मूवी रिव्यू - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

अभिनय
यही इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। फिल्म में मुख्य रोल निभाया है अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने। उन्होंने अपने लुक्स से लेकर अभिनय तक भरपूर मेहनत की है। फिल्म देखकर आपको उनसे प्यार हो जाएगा। अरुण के साथ अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया ने डेब्यू किया है। उनके पास जितना रोल हैं उसमें उनका काम भी प्रॉमिसिंग है। धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत पूरी फिल्म में आपको इमोशनल बनाए रखते हैं। दोनों के कई सीन ऐसे हैं जो आपको आंसू दे जाएंगे। धर्मेंद्र को देखते वक्त ऐसा लगता है कि ये फिल्म बस चलती रहे और हम उनको सुनते रहें। उनके अभिनय से यह साफ झलकता है कि वो इस फिल्म से पूरी आत्मीयता से जुड़े हुए थे। जयदीप अहलावत का अभिनय आपको कभी निराश कर ही नहीं सकता। फिल्म के एक छोटे से सीन में आने वाले दीपक डोबरियाल और असरानी भी यहां अपनी छाप छोड़ जाते हैं। नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह का और अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर का काम भी बढ़िया है। बाकी सभी साथी कलाकारों का अभिनय देखने लायक है। कोई भी निराश नहीं करता। 

Ikkis movie review in Hindi dharmendra Agastya nanda simar bhatia and jaideep ahlawat
'इक्कीस' मूवी रिव्यू - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

निर्देशन
एक ऐसी कहानी पर फिल्म बनाना कभी आसान नहीं होता, जिसके बारे में दर्शक पहले से ही जानते हों। ऐसे में निर्देशक की जिम्मेदारी अपने आप और बढ़ जाती है। यहां निर्देशन श्रीराम राघवन जैसे निर्देशक का है और उन्होंने इसे बखूबी संभाला है। उन्होंने वॉर सीक्वेंस और इमोशन दोनों को ही बराबर जगह दी और दर्शकों को ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि ये फिल्म बस यूं ही बनाई गई है। फिल्म के कई सीन के जरिए जो भारत और पाकिस्तान के बीच के रिश्ते का वह मैसेज देना चाहते हैं वह भी साफ-साफ दर्शकों तक पहुंचता है। 

Ikkis movie review in Hindi dharmendra Agastya nanda simar bhatia and jaideep ahlawat
'इक्कीस' मूवी रिव्यू - फोटो : यूट्यूब ग्रैब

क्या खास 
फिल्म की कहानी बहुत खास है।  यह सिर्फ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी नहीं है, बल्कि उनको केंद्रित करके विभाजन का दुख भी दिखाया गया है। सिनेमैटोग्राफी बहुत अच्छी है। चाहे पाकिस्तान का सेट हो या युद्ध के मैदान का एरियल व्यू, प्रोडक्शन टीम की मेहनत साफ दिखती है। कास्टिंग भी दमदार है। 

क्या कमी
फिल्म की एडिटिंग कहीं-कहीं आपको कंफ्यूज करती है। युद्ध के कुछ दृश्य कमजोर भी हैं। 

Ikkis movie review in Hindi dharmendra Agastya nanda simar bhatia and jaideep ahlawat
फिल्म 'इक्कीस' - फोटो : X

म्यूजिक और वीएफएक्स
फिल्म में वीएफएक्स का बहुत ही लिमिटेड इस्तेमाल किया गया है और जहां इस्तेमाल किया गया वहां पर जरूरी और ठीक लगता है। बैकग्राउंड म्यूजिक सटीक है। 'सितारे' गाना खूबसूरत है। 'बन के दिखा इक्कीस' जोश भरता है। बाकी गाने भी ठीक हैं।


देखें या नहीं
दिवंगत कलाकार धर्मेंद्र और देश के वीर शहीद अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए यह फिल्म देखी जा सकती है। फौजियों के जीवन की स्थिति समझने के लिए इसको देख सकते हैं। यकीनन यह ओटीटी पर ज्याद चलेगी पर आप एक बार थिएटर में भी देख सकते हैं। अगर थिएटर में देखने जाएं तो फिल्म के अंत में दिखाया गया डिस्क्लेमर जरूर देखें। अगर आप इमोशल और शांत स्वभाव वाली फिल्में नहीं देख पाते तो यह आपके लिए नहीं है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed