{"_id":"69557572408802a8c40b9938","slug":"spirit-first-look-prabhas-poster-on-january-1-new-year-gift-for-fans-sandeep-reddy-vanga-film-tripti-dimri-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Spirit Poster: नए साल में प्रभास का फैंस को तोहफा; रिलीज हुआ 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर, साथ दिखी तृप्ति डिमरी","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
Spirit Poster: नए साल में प्रभास का फैंस को तोहफा; रिलीज हुआ 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर, साथ दिखी तृप्ति डिमरी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 01 Jan 2026 07:46 AM IST
विज्ञापन
सार
Spirit First Look: प्रभास की आगामी फिल्म 'स्पिरिट' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
फिल्म 'स्पिरिट' में प्रभास और तृप्ति डिमरी
- फोटो : Instagram @prabhas
विज्ञापन
विस्तार
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास ने साल 2026 के पहले ही दिन अपने फैंस को तोहफा दे डाला। दोनों ने 1 जनवरी 2026 को देर रात अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' का पहला पोस्टर जारी किया। इसमें प्रभास और तृप्ति डिमरी का पहला लुक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। यह इस फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर है।
Trending Videos
संदीप रेड्डी वांगा का पोस्ट
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा। अपने AJANUBAHUDU / AJANUBAHU को देखें।' 'स्पिरिट' के इस पोस्टर के साथ संदीप ने सभी को 2026 की शुभकामनाएं भी दीं।'
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'भारतीय सिनेमा। अपने AJANUBAHUDU / AJANUBAHU को देखें।' 'स्पिरिट' के इस पोस्टर के साथ संदीप ने सभी को 2026 की शुभकामनाएं भी दीं।'
पोस्टर में क्या है खास
पोस्टर में खिड़की के पास घायल अवस्था में बिना शर्ट के प्रभास दिखाई दे रहे हैं, जबकि तृप्ति डिमरी उनकी सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं। प्रभास ने ऑफ-व्हाइट पैंट और काले चश्मे पहने हैं, जबकि तृप्ति देसी लुक में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: करीना-फरहान अख्तर और हेमा मालिनी ने फैंस को दी 2026 की शुभकामनाएं, देखें बाकी सेलेब्स की हैप्पी न्यू ईयर पोस्ट
पोस्टर में खिड़की के पास घायल अवस्था में बिना शर्ट के प्रभास दिखाई दे रहे हैं, जबकि तृप्ति डिमरी उनकी सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं। प्रभास ने ऑफ-व्हाइट पैंट और काले चश्मे पहने हैं, जबकि तृप्ति देसी लुक में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: करीना-फरहान अख्तर और हेमा मालिनी ने फैंस को दी 2026 की शुभकामनाएं, देखें बाकी सेलेब्स की हैप्पी न्यू ईयर पोस्ट
'स्पिरिट' के बारे में
फिल्म 'स्पिरिट' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और तृप्ति मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। कथित तौर पर इस फिल्म में कोरियाई अभिनेता डॉन ली के भी शामिल होने की खबर है, हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: 2026 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी नई जोड़ियां, रणबीर-साई पल्लवी से लेकर वरुण-पूजा का नाम भी शामिल; देखें लिस्ट
फिल्म 'स्पिरिट' का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और तृप्ति मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। कथित तौर पर इस फिल्म में कोरियाई अभिनेता डॉन ली के भी शामिल होने की खबर है, हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: 2026 में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी नई जोड़ियां, रणबीर-साई पल्लवी से लेकर वरुण-पूजा का नाम भी शामिल; देखें लिस्ट