क्या 'हनुमान' के सीक्वल 'जय हनुमान' का हिस्सा नहीं होंगे तेजा सज्जा? एक्टर ने बताई सच्चाई
Teja Sajja: सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थीं कि साउथ के एक्टर तेजा सज्जा फिल्म 'हनुमान' का हिस्सा नहीं होंगे। इन खबरों पर तेजा सज्जा ने अपनी राय रखी है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा थी कि तेजा सज्जा 'हनुमान' के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे। खबरें यह भी थीं कि उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया। दावा किया गया कि 'लिमिटेड स्क्रीन टाइम' और 'क्रिएटिव मतभेदों' का हवाला देते हुए, उन्होंने खुद को प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स से अलग किया। हालांकि तेजा सज्जा ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया है। तेजा सज्जा ने बताया 'ये गलत खबरें हैं कि मैं 'जय हनुमान' का हिस्सा नहीं हूं।' उन्होंने बताया है कि वह अपने आप को इस प्रोजेक्ट से अलग नहीं कर रहे हैं।
अप्रैल 2024 में तेजा सज्जा ने बताया था कि यह फिल्म भगवान हनुमान पर आधारित होगी। उन्होंने 'जय हनुमान' में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा था 'मैं भी जय हनुमान का हिस्सा बनूंगा। फिल्म भगवान हनुमान पर आधारित होगी।' उन्होंने दिसंबर 2024 में बताया था 'मैं सेट पर जाने का इंतजार कर रहा हूं। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।'
यह खबर भी पढ़ें: 'पंचायत 5' से लेकर 'तस्करी' तक, 2026 में धूम मचाएंगी ये बड़ी वेब सीरीज
ख्याल रहे कि 'जय हनुमान' फिल्म 'हनुमान' का सीक्वल है। अक्तूबर 2024 में, यह अनाउंस किया गया कि ऋषभ शेट्टी को 'जय हनुमान' में हनुमान का रोल निभाने के लिए चुना गया है। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।