Toxic: 'टॉक्सिक' से सामने आया नयनतारा का लुक, इस किरदार में दिखाएंगी अभिनय का जलवा
Nayanthara In Toxic: सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक नयनतारा अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने फिल्म से उनका लुक जारी किया है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है?
विस्तार
मेकर्स ने नयनतारा का जो लुक जारी किया है। उसमें देखा जा सकता है कि वह हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। वह दरवाजे के पास खड़ी हैं। दो सुरक्षाकर्मी दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं। नयनतारा ने हाथ में बंदूक ली हुई है। मेकर्स ने अभिनेत्री का लुक जारी करते हुए लिखा है 'पेश है टॉक्सिक- फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में गंगा के किरदार में नयनतारा।' नयनतारा का लुक काफी दमदार है।
यह खबर भी पढ़ें: हिंदी में इस वजह से बात नहीं करते 'मिराय' स्टार तेजा सज्जा, बॉलीवुड में काम करने को लेकर दिया ये संकेत
इससे पहले मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर हुमा कुरैशी के लुक को जारी किया था। वह काले कपड़ों में एक कार के पास खड़ी थीं। फिल्म में वह एलिजाबेथ के किरदार में नजर आएंगी। इसी तरह से मेकर्स ने फिल्म से कियारा आडवाणी का लुक जारी किया था। इसमें कियारा रैंप पर वॉक करती दिख रही थीं। वह फिल्म में नादिया के किरदार में नजर आएंगी।
गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक कहानी और कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। यश के अलावा अब तक कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के लुक ही सामने आए हैं। इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया गया है। यही कारण है कि पहले इसी साल रिलीज होने वाली यह फिल्म प्रोडक्शन पूरा न होने के चलते मार्च 2026 तक के लिए आगे बढ़ गई।