प्रभास का 'जोकर' लुक देखकर फैंस को अरशद वारसी की आई याद, सोशल मीडिया पर फिर छिड़ी बहस
The Raja Saab Trailer 2.0: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' के ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल ट्रेलर में प्रभास जोकर के लुक में नजर आ रहे हैं। बस इसी के बाद लोग इस लुक को अरशद वारसी के 'जोकर' वाले कमेंट से जोड़ रहे हैं।
विस्तार
जोकर के लुक में दिखे प्रभास
ट्रेलर के क्लोजिंग सीन में प्रभास काले सूट में नजर आते हैं। सिर झुकाए हुए, हाथ में भारी हथौड़ा और चेहरे पर सफेद पेंट के साथ रंगीन निशान- यह पूरा लुक दर्शकों को जोकर की याद दिला रहा है। जैसे ही प्रभास कैमरे की ओर चेहरा उठाते हैं, यह शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। फैंस ने प्रभास के लुक को अरशद वारसी के कमेंट का जवाब दिया।
यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: हॉलीवुड की टक्कर में कौन-सी फिल्म आगे? जानें अवतार फायर एंड ऐश और एनाकोंडा का कलेक्शन
अरशद वारसी ने बताया था 'जोकर'
दरअसल इस चर्चा की जड़ें अगस्त 2024 से जुड़ी हैं, जब अभिनेता अरशद वारसी ने एक पॉडकास्ट में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के किरदार को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। अरशद ने उस समय किरदार के लुक और ट्रीटमेंट पर सवाल उठाते हुए 'जोकर' जैसा शब्द इस्तेमाल किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने साफ किया कि उनकी टिप्पणी अभिनेता पर नहीं, बल्कि किरदार की डिजाइन पर थी। बावजूद इसके, यह बयान लंबे समय तक फैंस के बीच बहस का मुद्दा बना रहा।
Finally Joker has accepted that he is The Joker. Hats off to The Visionary Arsad Warsi
— Tabish SRK's JABRA FAN (@FabulousSRKFan) December 29, 2025
#TheRajaSaab will break Jawan, Puahpa2 record for sure pic.twitter.com/FSIo8yFtxz
ट्रेलर को देखकर यूजर्स के आए कमेंट
अब ‘द राजा साब’ के ट्रेलर में दिखे इस जोकर से प्रेरित अवतार को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स मान रहे हैं कि प्रभास ने आलोचना को अपने अंदाज में जवाब दिया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने लिखा कि मेकर्स ने अरशद वारसी के बयान को सीरियसली ले लिया है। कुछ फैंस इसे प्रभास का आत्मविश्वास बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ट्रोलिंग का नया मुद्दा बना रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई यूजर्स यह भी कह रहे हैं कि 'खुद को खुद से बेहतर कोई ट्रोल नहीं कर सकता।'
'द राजा साब' के बारे में
फिल्म की बात करें तो ‘द राजा साब’ एक बड़े पैमाने पर बनाई गई एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म संक्रांति के मौके पर 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।