{"_id":"6954ce9033003f3136064f10","slug":"anu-malik-expects-credit-for-himself-and-javed-akhtar-in-border-2-song-ghar-kab-aoge-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बॉर्डर 2' के नए गाने में अनु मलिक ने मांगा क्रेडिट, कहा- मेरे और जावेद अख्तर के योगदान से इंकार नहीं कर सकते","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'बॉर्डर 2' के नए गाने में अनु मलिक ने मांगा क्रेडिट, कहा- मेरे और जावेद अख्तर के योगदान से इंकार नहीं कर सकते
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Border 2: म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने 'बॉर्डर 2' के नए गाने को लेकर एक मांग की है। उनके मुताबिक पुराने गाने में उनके और जावेद अख्तर के योगदान से इंकार नहीं किया जा सकता।
अनु मलिक
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इससे पहले इस फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' सुर्खियों में है। यह गाना फिल्म 'बॉर्डर' के गाने 'संदेशे आते हैं' का नया रूप है। 29 दिसंबर को इस गाने का टीजर रिलीज किया गया। इस गाने को मिथुन ने बनाया है और इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। असली गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और इसे अनु मलिक ने बनाया था। ऐसे में कंपोजर अनु मलिक का कहना है कि नए गाने में उनको भी क्रेडिट दिया जाना चाहिए।
Trending Videos
अनु मलिक ने की क्रेडिट देने की मांग
पीटीआई से बातचीत में अनु मलिक ने 'घर कब आओगे' के बारे में कहा 'मुझे यकीन है कि यह गाना रीक्रिएट किया गया है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस गाने में मेरा नाम भी देंगे क्योंकि मैंने इस गाने को बनाया था। उन्हें ऐसा करना चाहिए क्योंकि लोग हमारा योगदान जानते हैं, वह इससे इंकार नहीं कर सकते। वह 'बॉर्डर 2' को बिना 'संदेशे आते हैं' के नहीं बना सकते हैं। इसमें अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों हैं। उन्हें कहीं हमारा नाम डालना चाहिए।'
पीटीआई से बातचीत में अनु मलिक ने 'घर कब आओगे' के बारे में कहा 'मुझे यकीन है कि यह गाना रीक्रिएट किया गया है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस गाने में मेरा नाम भी देंगे क्योंकि मैंने इस गाने को बनाया था। उन्हें ऐसा करना चाहिए क्योंकि लोग हमारा योगदान जानते हैं, वह इससे इंकार नहीं कर सकते। वह 'बॉर्डर 2' को बिना 'संदेशे आते हैं' के नहीं बना सकते हैं। इसमें अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों हैं। उन्हें कहीं हमारा नाम डालना चाहिए।'
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉर्डर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
'संदेशे आते हैं' और 'घर कब आओगे' के बारे में
आपको बता दें कि 'संदेशे आते हैं' गाना 'बॉर्डर' 1997 का है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक हैं। इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने इसे आवाज दी थी।
नए गाने 'घर कब आओगे' के टीजर को यूट्यूब पर जारी किया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि इसे मिथुन ने रीक्रिएट किया है। इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इसे सोनू निगम, अरिजित सिंह, विशाल मिश्रा, दिलजीत दोसांझ ने गाया है।
आपको बता दें कि 'संदेशे आते हैं' गाना 'बॉर्डर' 1997 का है। इसके म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक हैं। इसके बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं। सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने इसे आवाज दी थी।
नए गाने 'घर कब आओगे' के टीजर को यूट्यूब पर जारी किया गया है। इसमें जानकारी दी गई है कि इसे मिथुन ने रीक्रिएट किया है। इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इसे सोनू निगम, अरिजित सिंह, विशाल मिश्रा, दिलजीत दोसांझ ने गाया है।
Nayanthara: 'टॉक्सिक' से सामने आया नयनतारा का लुक, इस किरदार में दिखाएंगी अभिनय का जलवा
गाना रिलीज होने से पहले क्रेडिट की मांग
आपको बता दें कि नया गाना 'घर कब आओगे' के शुरुआत में अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों का नाम दिया गया है। हालांकि अभी गाना रिलीज नहीं हुआ है। इससे पहले ही अनु मलिक ने मांग की है कि गाने में उनको क्रेडिट दिया जाए।
'बॉर्डर 2' के बारे में
फिल्म 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कई कलाकार हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आपको बता दें कि नया गाना 'घर कब आओगे' के शुरुआत में अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों का नाम दिया गया है। हालांकि अभी गाना रिलीज नहीं हुआ है। इससे पहले ही अनु मलिक ने मांग की है कि गाने में उनको क्रेडिट दिया जाए।
'बॉर्डर 2' के बारे में
फिल्म 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कई कलाकार हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।