पहली बार मंच साझा करेंगे रहमान, सोनू निगम-हरिहरन और शान; इस दिग्गज के सम्मान में लगाएंगे ‘हाजरी’
AR Rahman With Sonu Nigam And Hariharan: संगीत जगत के चार दिग्गज पहली बार एक साथ मंच साझा करते नजर आएंगे। जानिए कब और कहां होगा कार्यक्रम…
विस्तार
एआर रहमान, सोनू निगम, हरिहरन और शान ये चारों भारतीय संगीत जगत की दिग्गज हस्तियां हैं। अब पहली बार ये चारों दिग्गज एकसाथ एक मंच पर नजर आने वाले हैं। चारों पहली बार पद्म विभूषण उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की संगीत विरासत को समर्पित ‘हाजरी’ के चौथे संस्करण में एक साथ नजर आएंगे। जानिए कब और कहां होगा ये कार्यक्रम…
17 जनवरी को होगा कार्यक्रम
‘हाजिरी’ का चौथा संस्करण 17 जनवरी को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन हर साल उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की बरसी पर उनके परिवार और शिष्यों द्वारा किया जाता है। इस बार इस आयोजन में पहली बार चार दिग्गज एक साथ नजर आएंगे। तीनों सिंगर एआर रहमान के संगीत में अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे।
कलाकारों ने गुलाम मुस्ताफा खां को बताया अपना गुरु
इस कार्यक्रम को लेकर एआर ने कहा, ‘यह मेरे गुरु को दी जाने वाली मेरी दूसरी लगातार श्रद्धांजलि होगी। इस बार मैं उनके सम्मान में एक बेहद खास सेट तैयार कर रहा हूं और हरिहरन, सोनू और शान के साथ मंच साझा करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।’ वहीं सोनू निगम ने कहा कि ‘उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब हमेशा हमारे भीतर जीवित रहेंगे।’ इसके अलावा हरिहरन और शान ने भी कार्यक्रम को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। जबकि गुलाम मुस्तफा खान के परिजन व शो के आयोजक रब्बानी मुस्तफा खान और नम्रता गुप्ता खान ने इसे एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया।